featured यूपी

गीला और सूखा कचरा एक साथ रखा तो पड़ेगा भारी, देना होगा जुर्माना

गीला और सूखा कचरा एक साथ रखा तो पड़ेगा भारी, देना होगा जुर्माना

गाजियाबाद: स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम 2014 में शुरू की गई थी, जिसमें घर से कूड़ा निष्कासन से जुड़े कई नियम बताए गए थे। जिसमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने की बात भी कही गई थी, लेकिन अभी तक इसका सही तरीके से पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब नगर निगम की तरफ से सख्त कदम उठाया जा रहा है।

दरअसल गाजियाबाद नगर निगम ऐसी सभी सोसाइटी और घरों को चिन्हित कर रहा है। जहां से सूखा और गीला कचरा एक साथ आ रहा है। इसकी पूरी जांच करने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन भी किया गया है। दो ऐसी टीमें बनाई गई हैं, जो कॉलोनी में जाकर इसकी जांच करेगी। हर एक टीम में 12 कर्मचारी होंगे, जिनका काम अलग-अलग घरों में जाकर गीला सूखा कचरा के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा।

ना सिर्फ जांच पड़ताल टीम द्वारा की जाएगी, बल्कि ऐसे घरों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस बारे में हेल्थ अफसर डॉ मिथिलेश कुमार ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन है। अगर कहीं इस तरह की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

गाजियाबाद की बात करें तो यहां अलग-अलग सोसाइटी और हाउसिंग ग्रुप से प्रतिदिन 100 किलो से अधिक कूड़ा निकलता है। अगर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखा जाएगा तो उसका निस्तारण भी आसानी से हो सकेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अब जागरूकता भी फैलाई जाएगी और ऐसी गलती करने वालों को जुर्माना भी भरना होगा। सबसे पहले 1 सप्ताह जागरूकता फैलाई जाएगी, इसके बाद अगले हफ्ते से जुर्माना लगना शुरू हो जाएगा।

Related posts

बंगाल विधानसभा 2021: टीएमसी, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली सूची

Sachin Mishra

UP News: कुशीनगर में बस और ट्रक में टक्कर, 3 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Rahul

Covid-19: पहली डोज का बच्चों पर दिख रहा है सकारात्मक असर

Aditya Mishra