featured खेल देश

वेस्टइंडीज के कोच का बयान, ‘टीम इंडिया को बुमराह-भुवी की वापसी के लिए मजबूर किया’

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ खुश हैं कि उनके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी लाइन अप में बदलाव कराने के लिये मजबूर करने में सफल रहे क्योंकि उनके मुख्य तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह अंतिम तीन वनडे में मेजबान टीम की तरफ से खेलेंगे.

पप्ि वेस्टइंडीज के कोच का बयान, 'टीम इंडिया को बुमराह-भुवी की वापसी के लिए मजबूर किया'

तीसरे वनडे से पहले लॉ का बयान

दूसरे चरण में भुवनेश्वर और बुमराह की वापसी तय थी लेकिन लॉ को लगता है कि बल्लेबाजों ने मेजबानों को बदलाव करने के लिये बाध्य किया. तीसरे वनडे से पहले लॉ ने कहा, ‘‘हां, मैं उनकी वापसी के बारे में सोचना चाहूंगा. शायद यही कारण है कि उन्होंने (भारत ने) अपने दो अनुभवी वनडे गेंदबाजों को बुलाया है. ’’

लॉ ने कहा, ‘‘इसलिये उम्मीद है कि हम भारतीयों को खुद से सवाल पूछने के लिये बाध्य कर रहे हैं. वे हमें खुद से सवाल पूछने के कारण दे रहे थे लेकिन इस चरण में हम उनके सवालों का अच्छा जवाब दे रहे हैं.’’ वह इस बात से खुश हैं कि भारतीय खुद से कुछ सवाल पूछ रहे हैं.

भारतीय कप्तान आगे ऐसा नहीं कर पायें

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन ने इस सीरीज में हर प्रदर्शन को फीका कर दिया है लेकिन लॉ उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय कप्तान आगे ऐसा नहीं कर पायें.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एम एस धोनी बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘आप विराट को कैसे आउट कर सकते हो? उसने हमें 40 रन पर मौका दिया था. वह शानदार खिलाड़ी है. मुझे उसका अपनी पारी को पूरा करने का तरीका बहुत पसंद आता है. ऐसा लगता है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन वह इसे बड़ी आसानी से कर रहा है. इसलिये हमने उसके लिये योजना बनायी है. ’’

ये भी पढ़ें- भाजपा के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं धोनी-गंभीर

लॉ ने कहा, ‘‘इस समय वह काफी अच्छे जवाब दे रहा है, इसलिये हमें उसकी तकनीक और काबिलियत पर सवाल पूछते रहना होगा. आखिरकार वह भी इंसान ही है. लेकिन हमें मौका ढूंढना होगा, हमें मौकों का फायदा उठाना होगा.’’

Related posts

राहुल का टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण: विराट कोहली

Rani Naqvi

PSC रहस्योद्घाटन के बाद भाजपा सरकार के नौकरी के दावों पर सवाल

Trinath Mishra

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करो! सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार 3 सालों से कर रही है प्रदर्शन

Neetu Rajbhar