राज्य featured

पश्चिम बंगाल – ‘खूनी’ पंचायत चुनाव, अब तक 11 लोगों की मौत

Untitled 66 पश्चिम बंगाल - 'खूनी' पंचायत चुनाव, अब तक 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खूनी’ पंचायत चुनाव में बदल गए है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का वोटिंग के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। खबर है कि दोपहर साढ़े तीन बजे तक इन झड़पों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

मतदान के दौरान हिंसा की खबरें

मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सुबह से ही मतदान के दौरान हिंसा की खबरें मिलनी शुरू हो गई थीं। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़पों में दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं।
बता दे कि प्रशासन लगातार मामले को साधने की कोशिश कर रहे है पर तमाम कोशिशों के बाद भी 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Untitled 66 पश्चिम बंगाल - 'खूनी' पंचायत चुनाव, अब तक 11 लोगों की मौत

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय हिंसा के हालात पर राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात करने वाले हैं। नंदीग्राम में निर्दलीय उम्मीदवार के दो समर्थकों की झड़प के दौरान मौत हुई है। पटकेलबारी इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शाहिद शेख की जान चली गई। वहीं, नादिया जिले के नकासीपुरा में पोलिंग बूथ से लौट रहे टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

बेलदांगा में बीजेपी कार्यकर्ता तपन मंडल की हत्या कर दी गई। आमदांगा में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की बम हमले में मौत हुई है। साउथ 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जलपाईगुड़ी के शिकारपुर में उपद्रवियों ने बैलट बॉक्स को फूंक दिया।

सीपीएम कार्यकर्ता को पत्नी समेत जिंदा जलाया

कूचबिहार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हमले में टीएमसी कार्यकर्ता अनीरुल हुसैन को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिष्कुची में बीजेपी के पोलिंग एजेंट प्रभात अधिकारी पर हमला हुआ है। वहीं, काकद्वीप के कचारिबारी में उपद्रवियों ने सीपीएम कार्यकर्ता देबू दास को पत्नी समेत जिंदा जला दिया।

राज्य के कई हिस्सों से बूथ कैप्चरिंग, वोटरों को धमकाने और बैलट इधर-उधर करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिंसा के बीच राज्‍य में दोपहर 1 बजे तक 41.51 फीसदी मतदान हुआ है। हिंसा प्रभावित 13 मतदान केंद्रों पर पोलिंग को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मारा चाकू

बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चाकू मार दिया गया। उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब तक उनके पेट मे चाकू लग हुआ था। आखिरकार उनके जख्म जानलेवा साबित हुए। उधर, उत्तरी 24 परगना में एक बम धमाके में 20 लोग घायल हो गए। इससे पहले कूचबिहार में दो गुटों के बीच झड़प में 20 लोग घायल हो गए थे। उत्तर दिनाजपुर में कुछ लोगों ने बैलट बॉक्स को ही आग के हवाले कर दिया। दिनाजपुर के सोनाडंगी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में जमकर तोड़फोड़ की।

Related posts

भारत से निर्यात बंद, बांग्लादेश में 220 रु पर पहुंचा प्याज का दाम

Trinath Mishra

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का बिमारी के चलते हुआ निधन

Ravi Kumar

इन जानकारियों के आधार पर सीबीएसई करेगा 10वीं के छात्रों को प्रमोट

Aditya Mishra