Breaking News featured देश

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर में 6 घंटों में मात्र 35.9 प्रतिशत मतदान

अंतिम चरण में जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान,

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट जहां उप चुनाव से पहले प्रचार प्रसार में टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में घमासान चल रहा था। आज पश्चिम बंगाल तीन सीटों पर उपचुनाव के दौरान भवानीपुर विधानसभा सीट में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हाई-प्रोफाइल मानी जाने वाली विधानसभा क्षेत्र में 6 घंटों में मात्र 35.9 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और समसेरगंज के दो विधानसभा क्षेत्रों में 53.7 और 57.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

आप बता दें भाजपा ने गुरुवार को यानी आज चुनाव आयोग से दो राज्य मंत्रियों कोसुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम के खिलाफ मतदाताओं मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत की थी साथ ही आयोग से चुनाव के दौरान दोनों मंत्रियों को नजरबंद रखने का आग्रह भी किया था।

भवानीपुर विधानसभा के खालसा हाई स्कूल में उस समय मामूली हाथापाई हो गई जब भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस पर फर्जी मतदान मतदाताओं को मतदाता केंद्र में धकेलने की कोशिश का आरोप लगाया। और जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ में प्रवेश करने की कोशिश की तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका और अंत में केंद्रीय बल को आकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

Related posts

बिहार: बिना बैंड बाजे के होगी सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी

Rani Naqvi

मुलायम सिंह यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अखिलेश को लेकर कही ये बातें

Rani Naqvi

सावधान! क्रेडिट कार्ड और बीमा धारकों पर साइबर ठगों की नज़र

Shailendra Singh