featured देश

West Bengal: कल्याणी में जेएनएम अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में लगी आग, मरीजों में फैली दहशत

download 5 West Bengal: कल्याणी में जेएनएम अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में लगी आग, मरीजों में फैली दहशत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में जेएनएम अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस बात की जानकारी चिकित्सा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

ये भी पढ़ें :-

Rajasthan Corona Cases Today: 24 घंटे में मिले 6,212 नए कोरोना केस, 20 मरीजों की मौत

हालांकि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, जिस कोविड आइसोलेशन वार्ड में आग लगी थी उस वार्ड में केवल एक मरीज था। आग से नियमित सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। आग लगने से अस्पताल में भर्ती मरीजों में दहशत फैल गई है। इस बीच, अस्पताल में बार-बार आग लगने से मरीजों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर से उठा है। इस घटना के बाद आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया गया है। वहीं, अस्पताल में आग लगने की जानकारी के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की गांड़ियां मौके पर पहुंच गई।

आग पर 50 मिनट का पाया काबू
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया और आग पर काबू पाने में उन्हें करीब 50 मिनट का समय लगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल कूलिंग की प्रक्रिया जारी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में केवल एक मरीज था और हमने उसे सुरक्षित निकाल लिया है।

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
मुखोपाध्याय ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल्याणी अस्पताल में यह घटना शनिवार तड़के बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लगने से 60 वर्षीय एक मरीज की मौत के तीन दिन बाद हुई है।

Related posts

अटल जी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए एक पृथक मंत्रालय की संकल्पना की थी-डॉ.जितेन्द्र सिंह

mahesh yadav

यूक्रेन-रूस जंग LIVE: पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी, कैबिनेट मंत्रियों के साथ कर रहे मंथन

Saurabh

जानिए कब होगी विश्वविद्यालय और कॉलेज की रुकी हुई परीक्षाएं

Rani Naqvi