featured यूपी

नसीब में लिखी थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, बन गई जोड़ी

meerut.jpg 2 नसीब में लिखी थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, बन गई जोड़ी

कहते है अगर दिल से कुछ करने की चाहत हो तो उससे पूरी कायनात मिल भी रोके तो वो रुक नही सकती…

लक्खीपुरा। कहते है अगर दिल से कुछ करने की चाहत हो तो उससे पूरी कायनात मिल भी रोके तो वो रुक नही सकती। कोरोना जैसी महामारी के कारण जैसे कि आप जानते है की देश लॉकडाउन हुआ पड़ा है। और अब अनलॉक फेस 1 चरण शुरू हो गया है। वैसे ही ये लॉकडाउन किसी की ज़िंदगी मे दुःख लेकर आया तो कितनों की जिंदगी में खुशी भी दिल खोल लाया है। आज मेरठ में भी कई सालों से की जा रही प्राथना आज रंग लाई है। वो प्राथना दौलत या सोरत की नही बल्कि दुल्हन की थी। जो कि आज पूरी हो गई। आई आप भी देखिए स्पेशल स्टोरी।

meerut 2 नसीब में लिखी थी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, बन गई जोड़ी

तीन फुट के फिरोज के लिए दूल्हा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। परिवार के लोग काफी समय से शादी के प्रयास में थे। लेकिन हर बार लंबाई आड़े आ जाती थी। अचानक दोस्त की भाभी ने उसे देखा और अपनी तीन फुट की बहन के लिए पसंद कर लिया। फिर क्या था, दोनों परिवार के लोग बैठे और रिश्ता तय हो गया। ढाई माह पहले शादी की तारीख तय हो गई थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान इंतजार करना पड़ा। और आज दोनों एक-दूसरे को हो गए।

https://www.bharatkhabar.com/bjps-election-preparations-begin-in-bihar/

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी फिरोज की लंबाई तीन फुट है। घर में सभी सामान्य कद के हैं। इसलिए उनकी चिंता सभी को हर वक्त रहती है। उम्र के साथ ही शादी की बात चलने लगी, लेकिन लंबाई आड़े आ जाती थी। एक दिन वह अपने दोस्त के घर गए तो उसकी भाभी ने उन्हें देख लिया। वह भी अपनी तीन फुट की बहन जैनब की शादी के लिए परेशान थी। बात आगे बढ़ी और दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद रिश्ता तय हो गया।

फिरोज ने बताया कि ढाई माह पहले शादी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन लग गया। अब अनुमति लेकर शादी हुई। बरात में घर-परिवार के ही कुछ खास लोग गए थे। दोनों की जोड़ी देखने के लिए दोनों जगहों पर ही लोग एकत्र हो गए थे। वहीं, फिरोज ने बताया कि वह मॉलीवुड की कई फिल्मों डाक्टर दिल वाला, मेरा दुश्मन-मेरा दोस्त, सपना अपना-अपना और मस्त पहलवान, पड़ोसी परेशान में काम भी कर चुके हैं।

Related posts

5 अगस्त को खुलने जा रहे हैं जिम और योगा क्लास, यहां जान ले कौन से नियमों का करना होगा पालन

Rani Naqvi

बिहारी बाबू हुए बेकाबू, कहा कांग्रेस मुक्त की बजाय ‘तम्बाकू मुक्त भारत’ बनाएं

shipra saxena

गडकरी के बयान पर राहुल का पलटवार कहा, गडकरी जी आपने सही सवाल पूछा, कहां हैं नौकरियां?

mahesh yadav