featured Breaking News देश बिज़नेस

WEF:पीएम मोदी ने दुनियाभर के सीईओ से की मुलाकात, अंबानी भी रहे मौजुद

in WEF:पीएम मोदी ने दुनियाभर के सीईओ से की मुलाकात, अंबानी भी रहे मौजुद

नई दिल्ली। 5 दिन के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए पीएम मोदी कल दावोस रवाना हुए। दावोस में पीएम मोदी ने दुनियाभर से आए कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की।पीएम मोदी ने भारत का पक्ष रखते हुए उनसे वार्तालाप की और बिजनेस के लिए भारत में मौजुद अवसरों की जानकारी दी।

 

in WEF:पीएम मोदी ने दुनियाभर के सीईओ से की मुलाकात, अंबानी भी रहे मौजुद

पीएम मोदी के साथ विजय गोखले,एस जयशंकर और रमेश सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजुद थे। इसमें मुकेश अंबानी और सत्या नडेला जैसी बड़ी कंपनियों के सीईओ भी मौजुद थे।राउंड टेबल मीटिंग को इंडिया मीन्स बिजनेस नाम दिया गया और इससे ग्लोबल कंपनियों के 40 और भारत के 20 सीईओ ने हिस्सा लिया।पीएम मोदी ने उन्हों बताया की भारत का मतलब ही व्यापार करना है।

मीटिंग के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा दावोस में भारत के विकास की कहानी और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजुदा अवसरों पर चर्चा करते पीएम मोदी।पीएम मोदी इकोनॉमिक फोरम की 48वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।ऐसा पहली बार हा जब कोई भारतीय पीएम दो दशक बाद इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है।

पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा कर उसे मजबूत बनाने पर चर्चा की।

Related posts

बारिश से दिल्ली-NCR की सड़कें बनीं नहर, जाम में फंसे दिखे वाहन और यात्री

bharatkhabar

कुवैत से भागी सऊदी अरब की 18 साल की राहफ मोहम्मद अल कुनुन को कनाडा ने दी शरण

Rani Naqvi

कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1 लाख 12 हजार के पार

Shubham Gupta