Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

मिर्जापुर के बाद दूसरे भौकाल की तैयारी में दिव्येंदु शर्मा, ट्रेलर हुआ लाॅन्च

a59a2276 f3bb 4235 8667 aea3936814e3 मिर्जापुर के बाद दूसरे भौकाल की तैयारी में दिव्येंदु शर्मा, ट्रेलर हुआ लाॅन्च

बाॅलीवुड। जैसा कि आपने देखा कि मिर्जापुर और मिर्जापुर में कई सितारों ने पूरा भौकाल मचाया। जिसके बाद अब ऐसी ही दूसरी बेवसीरीज बिच्छू का खेल जल्द ही अल्ट बालाजी पर देखने को मिलेगी। हालांकि इसका जबरदस्त ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलीज हो चुका है। जिसमें मिर्जापुर का दमदार एक्टर मुन्ना भईया नजर आएंगे। इन्हें लीड रोल में रखा गया है। सच में ही ये बेवसीरीज खूब धूम मचाने वाली है।

यह बचेंगे नहीं, सिस्टम इन्हें खुद बचाएगा-

बता दें कि “बिच्छू का खेल” वेब सीरीज अल्ट बालाजी पर 18 नवंबर को स्ट्रीम होगी। इसके ट्रेलर को लॉन्च करते हुए अल्ट बालाजी ने लिखा,”सुन लिए हो ना, यह बचेंगे नहीं, सिस्टम इन्हें खुद बचाएगा। पर ये ऐसे कैसे होगा? और होगा तो बहुत बड़ा बवाल होगा। तैयार हो जाइए, बिच्छू का खेल आ रहा है  18 नवंबर को।” दिव्येंदु शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया। इस दौरान कुछ ब्लैक एंड व्हाइट शॉट्स आते हैं, फिर एक लस्ट सीन होता है। इसके बाद मर्डर करने की कोशिशों और इस दौरान होने वाल एक्शन और रोमांस की झलक दिखती है। इसमें भी गालियों की भरमार है। ट्रेलर देखकर लगता है कि ये पूरी कहानी अखिल पुलिसवाले को सिलसिलेवार तरीके से बता रहा है और आखिरी में विश्वास के साथ कहता है कि वह खुद नहीं बचाएगा। क्योंकि सरकारी सिस्टम उन्हें बचा लेगा।

ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे दिव्येंदु –

बिच्छू का खेल’ फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट और एक सेकंड है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में आपको एक साइकोट्रोपिक हॉरर स्टोरी की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें गालियां, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का तड़का लगा हुआ है। सीरीज में दिव्येंदु यूपी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने निकला है। सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है। दिव्येंदु इसमें अखिल श्रीवास्ताव नाम के एक शख्श का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही अखिली श्रीवास्त से होती है, जिससे एक पुलिसवाला अनिल चौबे नाम के एक शख्स के मर्डर के बारे में पूछताछ कर रहा है। इसमें परिस्थितियों पर आधारित 70 और 90 के दशक के गानों का इस्तेमाल किया गया है।

Related posts

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बीच गणेशोत्सव के आदेश में संशोधन किया, जानें पूरी खबर

Nitin Gupta

शादी के बाद ये खास बदलाव आ जाते हैं लड़कियों में

piyush shukla

बड़ी राहत: गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में Rs 100.50 की कटौती

bharatkhabar