featured देश राज्य

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर, बारिश के बाद तापमान 8.6 डिग्री पहुंचा

दिल्ली में मौसम का कहर.. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर, बारिश के बाद तापमान 8.6 डिग्री पहुंचा

मौसम का कहरः ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर बरपा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से आमजन का जीवन बेहद प्रभावित है, लोग सर्दी में ठिठुर रहे हैं। देश की राज धानी दिल्ली में भी मौसम ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार सुबह बारिश हुई है करीब 8 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बारिश तो रुक गई लेकिन आसमान में बादल अभी भी छाए हैं। इस बारिश के बाद अब मौसम और भी सर्द हो गया है।

दिल्ली में मौसम का कहर.. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर, बारिश के बाद तापमान 8.6 डिग्री पहुंचा
दिल्ली में मौसम का कहर..

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश, सर्द हुआ मौसम, प्रदूषण से ज्यादा राहत नहीं

मालूम हो कि पिछले दिनों से राजधानी में प्रदूषण का प्रभाव बेहद ज्यादा रहा है। इसलिए बारिश को प्रदूसण से फौरी राहत दिलानें के लिए बेहद उपयोगी माना जा रहा है। बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपको बता देंकि दिल्‍ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी हल्‍की बारिश हुई है। दिल्‍ली का न्‍यूनमत तापमान 8.6 डिग्री पहुंच गया है। गुरुग्राम में तापमान दिल्‍ली से दो डिग्री कम 6 डिग्री तक पहुंच गया है। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा के साथ 8.6 डिग्री दर्ज हुआ।

गौरतलब है कि नोएडा में रविवार सुबह से हो रही हल्की बारिश से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव देखा गया है। सुबह 4 करीब बजे से हो रही बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यह सामान्य से लगभग 1 डिग्री कम है।

बर्फीली हवाओं के कारण लोग अपने घरों में सुबह से छिपे हुए हैं। रविवार रात को न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सिय रहा। दूसरी और लगातार एक हफ्ते से प्रदूषण की गंभीर स्थिति से काफी राहत मिल पाई है। बारिश के बाद प्रदूषण गंभीर श्रेणी से उतरकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में लगे प्रदूषक नियंत्रण यंत्र के मुताबिक सुबह 7 बजे नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 380 रहा। हालांकि यह अभी भी सांस के रोगियों के लिए खराब स्थिति है।

Related posts

UP ELECTION 2022: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट

Saurabh

एनसीपी के साथ कांग्रेस का गठबंधन तय, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी

mahesh yadav

जम्मू-कश्मीर की ये महिला पत्थरबाज बनी महिला फुटबॉल टीम की कप्तान

Breaking News