featured देश

Weather Update: कप-कपाती ठंड के साथ बारिश की बौछार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

weather Weather Update: कप-कपाती ठंड के साथ बारिश की बौछार, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update || दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों की तरह गुरुवार को भी लोगों को जोरदार ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीते दिनों से कोहरे का असर कम देखने को मिल रहा है वहीं भारतीय मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन भर आंशिक रूप से पूरे उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे। सुबह के वक्त थोड़ा बहुत कोहरा और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

अगले सप्ताह से कम होने लगेगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तापमान में वृद्धि होने लगी है ऐसे भी गुरुवार यदि ठंड वाले दिनों की स्थिति खत्म होने लगेगी। वही 21 और 22 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है इस सप्ताह अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है। 

जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात

जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी और सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो रहा है जिससे मैदानी इलाकों में सर्द बढ़ती जा रही है यहां दिन का तापमान सामान्य तौर पर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाती है वहीं मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना जाहिर की गई है।

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति 330 दर्ज की गई है वही गाजियाबाद में AQI 332, नोएडा में 324, ग्रेटर नोएडा में 322, फरीदाबाद में 354, गुरुग्राम में 326 दर्ज किया गया है। 

Related posts

नई मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, मंडी से किसानों तक पहुंचेगा 1 लाख करोड़ रुपया

pratiyush chaubey

वसुंधरा सरकार के खिलाफ बीजपी विधायक का ऑडियो वायरल, हार तो होनी ही थी

Vijay Shrer