देश

मौसम का हाल: लू की चपेट में देश के कई हिस्से, अप्रैल में सामान्य से ऊपर रहेगा पारा

hot weather heat wave मौसम का हाल: लू की चपेट में देश के कई हिस्से, अप्रैल में सामान्य से ऊपर रहेगा पारा

मौसम का हाल: देश के कई हिस्सों में भीषण लू की चपेट में आने के बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को आम लोगों को धूप से बचने की सलाह दी है। वहीं श्रम मंत्रालय, बिजली मंत्रालय और दमकल विभागों को अलर्ट भी जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भीषण गर्मी की स्थिति के लिए श्रम मंत्रालय, बिजली मंत्रालय और अग्निशमन विभागों सहित विभागों के लिए अलर्ट जारी किया है।

लू चलने की संभावना
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। आईएमडी ने कहा कि कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में 1 अप्रैल से गर्म हवाएं चलने की आशंका है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र व ओडिशा के कुछेक अंदरूनी हिस्सों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 अप्रैल तक तेलंगाना में भी गर्म हवाएं चलेंगी, वहीं विदर्भ, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र-कच्छ, झारखंड, मराठवाड़ा में 3 अप्रैल तक और गुजरात में 4 अप्रैल तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

अप्रैल के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना
आईएमडी ने कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अप्रैल के महीने में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है।

Related posts

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED का एक्शन, इन राज्यों के 35 जगहों पर की छापेमारी

Rahul

भाजपा नेता अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में आधा-दर्जन से अधिक नेताओं के मोबाईल चोरी

Trinath Mishra

अमरिंदर सिंह बोले दुबारा से सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनता देख हूं

bharatkhabar