Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

rain full उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम अपनी पूरी बेरुखी दिखाए हुए हैं। इसी को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि रविवार से सूबे में मौसम करवट ले सकता है और महाशिवरात्रा तक पहाड़ों पर हल्की बारिश हो सकती है व ऊचांई वाली जगाहों पर बर्फबारी की भी संभावना है। आपको बता दें कि प्रदेश में काफी लंबे वक्त से मौसन शुष्क बना हुआ है, जिसका उत्तराखंड के पर्यटन पर असर पड़ रहा है और खेती पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। कृषि राजस्व विभाग के मुताबिक प्रदेश में कम बारिश होने के कराण गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसका सबसे ज्यादा असर रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा की गेहूं की फसल पर पड़ा है।  rain full उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार

इसके अलावा चम्पावत, चमोली और उत्तरकाशी की रिपोर्ट मिलनी अभी बाकी है। उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कम बारिश के कारण फसलों को नुकसान की आशंका है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में यह ज्यादा चिंताजनक नहीं है, लेकिन प्रभावित किसानों को राहत देने पर सरकार विचार कर रही है।दूसरी ओर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक जनवरी से एक फरवरी तक बारिश में 73 फीसद की कमी रही है।

आमतौर पर इस अवधि में 65.1 मिमी बारिश होती है, जो इस बार 17.5 मिमी रही। इसी तरह पिछले नवंबर और दिसंबर में यह कमी 66 फीसद रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होने लगा है। इससे कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा भी हो सकती है। इससे खेती-किसानी को कुछ राहत मिल सकेगी।

Related posts

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन

Rahul

12वीं का सर्टिफिकेट नहीं लेकिन यूएस के एमआईटी में मिला दाखिला

shipra saxena

एलडीए ने अवैध निर्माणों पर की कार्रवाई

Aditya Mishra