उत्तराखंड Breaking News

यूके में मौसम ने भरा ठण्ड का उत्साह, सड़कों पर उमड़े लोग, खूब की मौजमस्ती

weather bureau 1 यूके में मौसम ने भरा ठण्ड का उत्साह, सड़कों पर उमड़े लोग, खूब की मौजमस्ती

देहरादून। मौसम ने समय से पहले ही यूके के लोगों को ठण्डक का मजा दिया और इसके साथ ही वो सड़कों पर मौजमस्ती करने उतर चड़े। प्री-मानसून के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश व आंधी आने के आसार हैं।

बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई जबकि रुद्रपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है।

कुमाऊं में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाए रहे। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है।

उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में विशेषकर नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।

Related posts

रूस करेगा अगली पीढ़ी के हेलीकॉप्टर इंजन पर 2021 में काम

Samar Khan

अल्मोड़ा: जनपद के ग्रामीण इलाकों को मिलेगी बिजली की सुविधा, प्रशासन ने 4.5करोड़ का बजट किया पारित 

Rahul

मकालू पर्वत आरोहण के दौरान मृत पर्वतारोही का शव नहीं पहुंचा घर, इंतजार में परिजन

bharatkhabar