Breaking News featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया 36 घंटे का अलर्ट

uttarakhand 2 उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया 36 घंटे का अलर्ट

देहरादून। बारिश का कहर देवभूमि पर लगातार जारी है , मौसम विभाग ने भी देवभूमि उत्तराखंड में अगले 36 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में भीषण बारिश को लेकर ये अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो इन मंडलों के 7 जिलों में 36 घंटों के दौरान भीषण बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सूबे के दूसरे जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

uttarakhand 2 उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया 36 घंटे का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अर्लट में कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत के लिए खासा अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गढ़वाल मंडल के पौड़ा, हरिद्वार और देहरादून के लिए अलगे 36 घंटे भारी बारिश के लिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने सूबे के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग के साथ टिहरी और उत्तरकाशी में भी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की माने तो मानसून की बारिश अभी थोड़ी बाकी थी। इसके साथ ही मानसून की विदाई भी होती है ये उसी का असर है। बीते 24 घंटों में पहाड़ पर ऊखीमठ में 60, कोटद्वार में 40, लैंसडौन में भी 40 और रूद्रप्रयाग,बड़कोट, जखोली में 30-30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Related posts

फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की पाक को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

bharatkhabar

8 नवंबर को कांग्रेस मनाएगी काला दिवस- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष

Pradeep sharma

RRB NTPC रिजल्ट को लेकर विवाद: रेलवे परीक्षार्थियों ने ट्रेनों में लगाई आग, परीक्षाओं पर लगी रोक

Saurabh