लाइफस्टाइल featured

लौट आया ईयर कफ का फैशन, ऐसे करे ट्राई

14 17 लौट आया ईयर कफ का फैशन, ऐसे करे ट्राई

नई दिल्ली। आज के समय में क्या कुछ नया फैशन में ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ऐसा ही हो रहा है आज के समय में 90 के दशक के फैशन को थोड़ा बदलाव कर आज की जनरेशन काफी अपना रहीं है जो कि काफी ट्रेंड कर रहा है चाहे बात प्लाजो की हो या लंबी कुर्तियों की और अगर मेकअप में भी देखा जाए तो पहले के समय को मोटा लाइनर आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसी तरह से आजकल 90 के दशक का सबसे लोकप्रिय स्टेटमेंट पीस ईयर कफ कुछ बदलाव के साथ फिर फैशन में लौट आया है।

14 17 लौट आया ईयर कफ का फैशन, ऐसे करे ट्राई

इन अभिनेत्रियों ने अपनाया ट्रेंड

अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस एलिशिया कीज से लेकर एमा स्टोन तक डेकोरेटिव ईयर कफ का इस्तेमाल करती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से लेकर दीपिका पादुकोण भी कई इवेंट में अलग-अलग डिजाइन की ईयर कफ पहने नजर आ चुकी हैं। ईयर कफ कान में पहने जाने वाली वह ज्वेलरी है जिसे पहनने का स्टाइल थोड़ा अलग जरूर होता है। इन लटकनों में कुछ मोटिव्स होते हैं, जो पूरी तरह से आपकी पसंद और आपके नेचर के ऊपर निर्भर करता है कि आपको क्या चाहिए? किस तरह के मोटिव्स चाहिए।

ट्राइबल लुक के कर रहे हैं पसंद 

कुछ लोग बटरफ्लाई लगाना पसंद करते हैं। कुछ थम्स लगाना चाहते हैं। कुछ को दिल की शेप पसंद आती है, तो कुछ को छोटे-छोटे मोती ज्यादा पसंद आते हैं। यह काफी हद तक व्यक्तिगत पसंद की बात हो जाती है। आमतौर पर ईयर कफ पसंद करने वालों में एकदम यंग लड़कियां ही शामिल हैं, मगर इसे फैशन की शौकीन हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। ट्राइबल लुक के लिए ईयर कफ्स इन दिनों ज्यादा चलन में हैं।

खास मौकों के लिए बन रहा हैं और भी खास
ईयर कफ एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट है, जिसे आप रूटीन में कैरी नहीं कर सकती। खास मौके या पार्टी में जाते वक्त ही यह कानों में अच्छा लगता है, इसलिए जहां लड़कियों के पास दर्जनों इयररिंग्स होती हैं, वहीं ईयर कफ तीन या चार ही काफी होता है। बेशक कई महिलाएं इंडियन कपड़ों के साथ भी ईयर कफ पहन लेती हैं। कई तो साड़ी के साथ भी पहनती हैं, उन्हें लगता है कि यह गोल्डन टच में है, तो अच्छा लगेगा। लेकिन वह उतना जमता नहीं, जितना कि वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ जमता है

इन कपड़ो के साथ पहने
यर कफ आप इवनिंग गाउन, वन पीस ड्रेस, ट्यूनिक्स आदि के साथ पहन सकती हैं। यह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी अच्छा लगता है। दरअसल, ईयर कफ हमारे भारतीय परिधान से जुड़ी ज्वेलरी नहीं है, इसलिए इंडियन आउटफिट के साथ बहुत अच्छी तरह मैच नहीं करती। अगर आप इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के साथ पहनना चाहती हैं, तो ध्यान रखें कि ईयर कफ में ज्यादा शिमर न हो। ईयर कफ एक कान में भी पहना जा सकता है और दोनों कानों पर भी। यह काफी कुछ आपकी हेयर स्टाइल पर भी निर्भर करता है। साथ ही आपकी खुद की पसंद पर भी निर्भर करता है कि आप इसे एक ही कान में पहनना चाहती हैं या फिर दोनों कानों में।

हेयर स्टाइल पर भी दें ध्यान
अगर आपको भी यें काफी अच्छा लग रहा है और आप इसे ट्राई करना चाहते है तो आपको अपनी ड्रेस के साथ साथ हेयरस्टाइल पर भी जरुर विचार करना चाहिए खुले बालों के साथ ईयर कफ न ही पहने तो अच्छा है, क्योंकि बालों को खुला रखने से कान ढक जाते हैं और ईयर कफ कानों के पीछे की तरफ पहना जाता है, इसलिए बेहतर यही है कि आप कुछ ऐसा हेयरस्टाइल बनाएं, जिससे आपके कान बालों से न ढकें और आपका ईयर कफ भी अच्छे से नजर आए। उसका लुक, उसका फील, उसकी ब्यूटी सब कुछ आराम से दिखाई दे और आपका चेहरा खूबसूरत लगे।

Related posts

जमात-ए-इस्लामी टेरर फंडिग मामले में एनआईए का एक्शन, 11 जगहों पर की छापेमारी

Rahul

ताजमहल के बयान पर संगीत सोम पर बरसे ओवैसी, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

CBSE बोर्ड की मार्किंग स्कीमम से संतुष्ट नहीं हैं छात्र, सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

pratiyush chaubey