Breaking News featured दुनिया

सऊदी की ईरान को दो टूक, परमाणु हथियार बनाए तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे

aman sir 00000 6 सऊदी की ईरान को दो टूक, परमाणु हथियार बनाए तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे

रियाद। ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद हसन रुहानी की तुलना एडॉल्फ हिटलर से करते हुए सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान परमाणु बc बनाता है तो सऊदी अरब भी उसी राह पर चलते हुए परमाणु हथियार विकसित करेगा। एक साक्षात्कार के दौरान सलामान ने कहा कि सऊदी अरब कोई परमाणु बम हासिल करना नहीं चाहता है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर ईरान ऐसा करता है तो हमें भी जल्द से जल्द ऐसा करना होगा। 60 मिनट तक चले साक्षात्कार में युवराज के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से दो दिनों पूर्व रविवार को प्रसारित किया जाएगा।aman sir 00000 6 सऊदी की ईरान को दो टूक, परमाणु हथियार बनाए तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे

32 वर्षीय युवराज ने कहा कि वह ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामनेई को नया हिटलर मानते हैं। इसका कारण ये है कि वह विस्तार चाहते हैं. मध्य पूर्व में वह अपना प्रोजेक्ट तैयार करना चाहते हैं और ईरान हिटलर की तरह कदम उठा रहा है। हिटलर भी अपने समय में विस्तार चाहता था। दुनिया और यूरोप उस समय हिटलर के खतरे से अंजान रहा और बाद में जब सबकुछ हो गया तब उसे समझा गया। सलमान ने कहा कि वे मध्य पूर्व में वैसी स्थिति दोहराते हुए नहीं देखना चाहते हैं। सरकार ने मंगलवार को परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए राष्ट्रीय नीति को मंजूरी दे दी है, जिसमें सभी परमाणु गतिविधियों को शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए इस्तेमाल की भी बात कही गई है।

 

Related posts

दिल्ली में इनकम टैक्स तो पश्चिम बंगाल में ईडी ने 3 बैंको पर ढाया कहर

shipra saxena

गोमती नदी के सफाई अभियान का सीएम योगी ने किया दौरा, सीएम के साथ कई मंत्री भी हुए शामिल

Ankit Tripathi

ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के फैसले को पलटा, नहीं बंद होगी गुआंतानाओ जेल

Breaking News