featured यूपी

श्रावस्तीः प्रचंड रूप में राप्ती नदी, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव

श्रावस्तीः प्रचंड रूप में राप्ती नदी, बाढ़ की चपेट में आए कई गांव

श्रावस्तीः मानसून के दस्तक देने से भारी बारिश के कारण राप्ती नदी ने एक बार फिर से अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। बीती रात नेपाल से छोड़े गए पानी से हाहाकार मचा है। श्रावस्ती जिले के दर्जनों गांव राप्ती नदी के कहर का शिकार हो गए हैं।

जिले के अशरफ नगर, सर्रा जैसे गांव पूरी तरीके से पानी में घिरे हुये है। गांव की सड़कों पर राप्ती का पानी तेज़ धारा में बह रहा है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोग अपनी छतों के ऊपर रहने पर मजबूर हैं और किसी प्रकार से अपने जानवरों को और खुद पलायन करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के चलते राप्ती में उफान आ गया है जिसके चलते श्रावस्ती जनपद में बह रही राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राप्ती को 127.70 पर बहनी चाहिए, वही राप्ती इस समय 128.15 पॉइंट पर बह रही है जो खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर है।

Related posts

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की जमीन का मामला सुलझा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

देश की आजादी के साथ ही देश के हुए थे दो हिस्से

rituraj

राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम: वोटों की गिनती हुई शरु

Ankit Tripathi