उत्तराखंड राज्य

इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय के हालात

34de8789 f109 44b3 9926 0a653ec5e03f इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय के हालात

देहरादून। इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय के हालात हैं। सूबे की राजधानी देहरादून के गाँव गौहरी-माफ़ी में हालात जल प्रलय से बने हुए हैं। वहां पर तक़रीबन 350 परिवार फंसे हुए है। मौक़े पर ज़िला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ से मैदान तक हर ओर जल प्रलय के हालात बने हैं। सूबे की राजधानी देहरादून के गाँव गौहरी-माफ़ी के हालात जल प्रलय से है। श्वांग नदी और गंगा के क़हर के चलते 350 परिवार जलमग्न हो चुके हैं। लोगों
आधारभूत सुविधाओं का आभाव है।

 

34de8789 f109 44b3 9926 0a653ec5e03f इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक जल प्रलय के हालात

 

बता दें कि हालत ऐसे हैं कि लोंगों का ग़ुस्सा प्रशासन और स्थानीय विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल पर निकल रहा है। हालात का जायज़ा लेने मौक़े पर हमारी टीम पहुँच जहाँ के हालात बत्तर बने हुए थे मौक़े पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन ने लोगों के लिए आपदा राहत शिविर लगाया है जहाँ उनके भोजन की पूरी व्यवस्था के साथ चिकित्सा और रूकने के लिए पूरी व्यवस्था की है। इसके साथ ही मौक़े और हालात पर नज़र बनाए हुए है मौक़े पर एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव के काम में जुटी है लेकिन हालत इतने बत्तर है कि अभी तक केवल 40 लोगों को निकाला जा सका है।

Related posts

नाबालिग के साथ रेप केस में आसाराम को उम्र कैद की सजा, पढ़ें पीड़िता के पिता ने क्या कहा

rituraj

बहराइच: सरयू नदी पार करने के दौरान पलटी नाव, 6 की मौत, बचाव कार्य जारी

Pradeep sharma

आईपीएस जसवीर सिंह सस्पेंड…कभी योगी के खिलाफ लगाई थी रासुका

bharatkhabar