featured देश राज्य

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में घुसा पानी,शनिवार तक विमानों की आवाजाही बंद

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में घुसा पानी,शनिवार तक विमानों की आवाजाही बंद

नई दिल्ली: लगातार बारिश और पेरियार नदी पर बने बांध का फाटक खोले जाने के चलते कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पानी घुस गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने वहां से शनिवार तक सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया है। आने-जाने वाले सभी उड़ानों को तिरुवनंतपुरम या कालीकट स्थानांतरित कर दिया है। नागर विमान मंत्रालय ने उड़ानों को मुम्बई या दूसरों स्थानों पर भेजने के बजाय केरल के अन्य हवाईड्डों का इस्तेमाल करने का राज्य का अनुरोध मान लिया है।

 

kochi airport कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में घुसा पानी,शनिवार तक विमानों की आवाजाही बंद

 

ये भी पढें:

जानिए क्या थी सरदार पटेल की देशी रियासतों के विलय में भूमिका ?
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक,66 दिन से एम्स में भर्ती

 

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘हमने सभी घरेलू और विदेशी एयरलाइनों से कोचिन की अपनी उड़ानों के लिए त्रिवेंद्रम या कालीकट से टाइम टेबल तय करने को कहा है। इंटरनेशनल उड़ानों के संदर्भ में विशेष व्यवस्था की जरुरत होगी जो आपातस्थिति को ध्यान में रखकर मंजूर की गयी है। डीजीसीए समन्वय कायम कर रहा है.’ राज्य सरकार के इस अनुरोध पर कि छोटे विमानों को कोच्चि में नौसेना के हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए, मंत्री ने कहा कि मंत्रालय छोटे विमान के लिए वैकल्पिक लैंडिंग स्थानों की संभावना पर गौर कर रहा है।

 

मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने नागर विमानन महानिदेशालय और विमानपत्तनम प्राधिकरण को फंसे हुए यात्रियों को कॉलसेंटर सुविधा प्रदान करने और सभी बचाव एजेंसियों को जरुरी सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ताकि प्रकृति की इस मार को झेल रहे लोगों को यथाश्रेष्ठ सहयोग किया जाए।

 

ये भी पढें:

जानिए क्यों, जलाया नहीं बल्कि दफनाया जाएगा डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि को ?
जानिए कैसे हुआ था देशी रियासतों का विलय, और रोचक तथ्य

Related posts

सार्वजनिक करने के बाद सरकार को सौंपी जाएगी ‘फर्जी बाबाओं’ की लिस्ट

Pradeep sharma

SSC MTS Recruitment 2021:10वीं पास के लिए कई मंत्रालयों में नौकरी पाने का मौका

Pooja

वीके सिंह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की सीए की टिप्पणी का किया बचाव

Trinath Mishra