Breaking News खेल

वॉर्नर ने दिया सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी के पद से इस्तीफा

david warner ipl 2017 वॉर्नर ने दिया सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी के पद से इस्तीफा

हैदराबाद। बॉल टेम्परिंग के विवाद में फंसे डेविड वॉर्नर और आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सजा भुगतने के बाद अब आईपीएल से भी हाथ धोना पड़ा है। वॉर्नर ने सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी को इस विवाद के बाद छोड़ दिया है, जिसके बाद अब वे आईपीएल के 11वें संस्करण में नजर नहीं आएंगे।  सनराइज़र्स हैदराबाद की स्टेटमेंट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है।  सनराइज़र्स हैदराबाद के सीईओ के शनमुगम ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि मौजूदा विवाद के कारण वॉर्नर ने हमारी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। वहीं नए कप्तान का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। david warner ipl 2017 वॉर्नर ने दिया सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी के पद से इस्तीफा

दरअसल इस विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कप्तानी और उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है। वहीं आईसीसी ने स्मिथ को मैच फीस का 100% और एक मैच का बैन लगाया, जबकि बैनक्राफ्ट को मैच फीस का 75 और तीन डीमैरिट पॉइंट्स की सजा मिली है। बॉल टैम्परिंग के मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉनर और स्टीन स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है। दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग की थी, जिसके चलते उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कार्रवाई की है।

इसके अलावा गेंदबाद कैमरुन बैनक्राफ्ट पर 9 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इन खिलाड़ियो पर अगले साल होने वाले विश्व कप को लेकर कोई खतरा नहीं है। वहीं आईपीएल में खेलने के सवाल पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि इसको लेकर फैसला बीसीसीआई करेगा। दक्षिण अफ्रीका पहुंचे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस विवाद में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सीए की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसलिए टेस्ट सीरीज से इन्हें बाहर करते हुए इन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

Related posts

सेंट लूसिया टेस्ट : बारिश के कारण तीसरे दिन नहीं फेका जा सका एक भी ओवर

bharatkhabar

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 11187.17 लाख की 41 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Samar Khan

आयकर विभाग ने की मंत्री के घर छापेमारी, जब्त की 162 करोड़ की संपत्ति

kumari ashu