featured यूपी

आब्दी को लेकर फिर छिड़ सकता है समाजवादी परिवार में संग्राम

akhilesh shivpal 2 आब्दी को लेकर फिर छिड़ सकता है समाजवादी परिवार में संग्राम

लखनऊ। समाजवादी परिवार में महाभारत एक बार फिर छिड़ सकती है। समाजवादी पार्टी के स्थापना समारोह में जिस शक्स को शिवपाल ने मंच से धक्का देकर हटाया था । अब उसी पर सीएम अखिलेश ने कृपा बरसाई है। जी हां सैयद जावेद अब्बास आब्दी को सिंचाई विभाग का सलाहकार नामित किया है। प्रमुख सचिव सिंचाई द्वारा जावेद की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है।

akhilesh_shivpal_2

शिया समुदाय की नुमाइंदगी करने वाले व अमरोहा निवासी सैयद जावेद अब्बास आब्दी को समाजवादी सरकार के सत्तारूढ़ होने के कुछ अरसे बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था। कुछ दिनों के अंदर पार्टी नेताओं ने आब्दी की कार्यप्रणाली का चिट्ठा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को सौंपा तो उन्हें पद गंवाना पड़ा। हालांकि थोड़े समय बाद ही उन्हें रिमोट सेंसिंग में नामित कर दिया गया था।

लेकिन रजत जयंती समारोह में अखिलेश की पोडियम से महिमा गाने के एवज में सार्वजनिक रूप से शिवपाल ने सपा सुप्रीमो के इशारे पर धक्का देकर हटाया था। जिसके बाद से आब्दी को उसी सिंचाई विभाग का जो कभी शिवापाल के आधीन हुआ करता था सलाहकार सीएम अखिलेश ने मनोनीत किया है। जिसके बाद से पार्टी के भीरत एक बार फिर महाभारत शुरू होने के आसार दिखने लगे हैं।

Related posts

भाई दूज पर चित्रगुप्त की पूजा, जानें विधि और शुभ मुहूर्त

Samar Khan

ED ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन का दफ्तर किया सील, कर्नाटक दौरा छोड़कर दिल्ली लौट रहे राहुल गांधी, कांग्रेस का विरोध जारी

Rahul

भाजपा सरकार पर बरसे राहुल गांधी

piyush shukla