featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना के खिलाफ जंग, संत समाज ने दिया 50 लाख का चेक

SANT उत्तराखंड: कोरोना के खिलाफ जंग, संत समाज ने दिया 50 लाख का चेक

उत्तराखंड: पूरा देश आज कोरोना का दूसरी लहर से कहार रहा है। हर तरफ मामत का माहौल है। हर दिनों लाखों केस नए केस मिल रहे हैं। और हजारों की जान जा रही है। लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों में बेड नहीं है। पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी है। यहां तक विदेशों से भारत के लिए मदद आ रही है। ऐसे समय में हर कोई एक दूसरे की मदद कर रहा है।

संत समाज ने दिया 50 लाख का चेक 

इसी कड़ी में उत्तराखंड में संत समाज भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया और अपना सहयोद दिया। आज सीएम आवास पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार एवं सचिव निरंजनी अखाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कोविड से लडाई के खिलाफ सहयोग हेतु 50 लाख का चेक दिया गया गया।

सीएम ने संत समाज का जताया आभार 

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह ने महंत रविंद्र पुरी जी का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग अवश्य जीतेंगे। इस दौरान एडीएम हरवीर सिंह मौजूद रहे।

Related posts

नोटबंदी के दौरान आरबीआई को वापस आए 15 लाख करोड़ के पुराने नोट

Rahul srivastava

उत्तराखण्डः CM ने पर्यटन विकास परिषद व निम के मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन ऑफ UTDB एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

mahesh yadav

बीएसएफ ने अटारी-वाघा सीमा पर रिट्रीट को किया रद्द

shipra saxena