Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

घर में रखी 300 मन कड़बी जलकर हुई राख, आग लगने से दिवार में भी आई दरार

687007fc cb94 4895 bb17 44b64615414f घर में रखी 300 मन कड़बी जलकर हुई राख, आग लगने से दिवार में भी आई दरार

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भूपखेड़ा गाॅव में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते खुले में रखी कड़बी में आग लग गई। कड़बी पशुओं को खिलाने वाला चारा है। आग लगने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस व अग्निशमन को आगजनी की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस व अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया और बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग—

बता दें कि भूपखेड़ा गांव में पशुओं को खिलाने के लिए एक किसान ने कड़बी रख रखी थी। जानकारी के अनुसार यह कड़बी बाहर खुले में रखी हुई थी। जिसके चलते किन्हीं अज्ञात कारणों के कारण कड़बी में आग लग गई। कड़बी में आग लगती देख परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद यह खबर धीरे—धीरे पूरे गांव में फैल गई और उसके बाद ग्रामीणों की मौके पर हुजुम लग गया। जिसके बाद अग्निशमन और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। अग्निशमन पहुंचने तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग भयंकर होने के चलते लगभग 300 मन कड़बी जलकर राख हो गई। बहरोड़ से पहुंची अग्निशमन ने आग पर काबू पाया और राख को ठण्डा किया। आगजनी में कास्तकार अभय सिंह और जगमोहन शर्मा ने बताया कि लगभग 300 मन कड़बी जलकर राख हो गई। वहीं पास के मकान की दीवार में आग से दरार आ गई। ग्रामीणों ने कास्तकारों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Related posts

फतेहपुर में समाधान दिवस का रोस्टर जारी, ऐसे होगी सुनवाई

Shailendra Singh

मध्य प्रदेश सरकार के धार्मिक न्यास द्वारा मंदिरों की जमीन की नीलामी को लेक  कांग्रेस -बीजेपी आमने-सामने

Rani Naqvi

विकास के मद्देनजर, पंजाब सरकार ने किया छह सदस्यीय राजस्व विभाग का गठन

Vijay Shrer