खेल

वाडा के कामकाज की 8 अक्टूबर को समीक्षा करेगी आईओसी

WADA will review the functioning of the IOC on 8th October वाडा के कामकाज की 8 अक्टूबर को समीक्षा करेगी आईओसी

लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के कामकाज की समीक्षा करने के लिए 8 अक्टूबर को यहां एक बैठक करेगी। इस बात की घोषणा बुधवार को की गई। एक बयान में कहा गया है, बैठक में चर्चा पाक-साफ खिलाड़ियों को बचाने पर होगी। साथ ही वाडा के डोपिंग रोधी तंत्र की समीक्षा की जाएगी। ओलम्पिक समिति विश्व भर के डोपिंग रोधी तंत्र को और बेहतर एवं पहले से ज्यादा स्वंतत्र बनाने पर भी चर्चा करेगी।

wada-will-review-the-functioning-of-the-ioc-on-8th-october

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आईओसी ने कहा कि उसकी कोशिश अक्टूबर 2015 में हुए ओलम्पिक सम्मेलन की अपील को लागू करने की है जिसमें पूरे डोपिंग रोधी तंत्र को सभी खेल संगठनों से स्वतंत्र करने की मांग की गई थी।

इस बैठक में ‘रियो ओलम्पिक-2016 की सफलता’ का विश्लेषण भी होगा। बैठक में आईओसी के अध्यक्ष जर्मनी के थॉमस बाख, फीफा के अध्यक्ष स्विट्जरलैंड के गिआनी इन्फैनटीनो, अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) के चेयरमैन सेबास्टियान कोए के अलावा अमेरिका, रूस, चीन एवं कई अन्य देशों की ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष शामिल होंगे।

Related posts

दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन

Saurabh

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चेन्नई वनडे में रवींद्र जडेजा के रन आउट पर विवाद, जाने क्या है मामला

Rani Naqvi

युवराज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, क्रिकेट करियर में पूरे किए 26 हजार रन

mahesh yadav