देश

VIDEO: मेट्रोट्रेक पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हुए बाल-बाल बची शख्स की जान

metro track VIDEO: मेट्रोट्रेक पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हुए बाल-बाल बची शख्स की जान

दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल एक युवक जो इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहा था उसने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए सीधे पटरी का रास्ता चुन लिया। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन रफ्तार में नहीं थी वरना न जाने क्या होता। यह युवक जैसे ही एक छोर से दूसरे छोर पर पहुंचा और प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगा, वैसे ही स्टेशन पर रुकी हुई ट्रेन भी चल पड़ी।

 

metro track VIDEO: मेट्रोट्रेक पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हुए बाल-बाल बची शख्स की जान

 

दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर 21 वर्षीय मयूर पटेल जल्दी प्लैटफॉर्म के उस पार पहुंचने के लिए मेट्रो की ट्रैक पर कूद गया और पार करने लगा, वो भी तब जब गाड़ी प्लेटफॉर्म रुकी थई और खुलने ही वाली थी। मयूर पटेल जब मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक पार कर रहा था, तभी गाड़ी खुल गई और उसकी चपेट में आने से वह बाल-बाल बच गया। हालांकि, बाद में मेट्रो उस पर अधिकारियों द्वारा जुर्माना लगाया गया। डीएमआरसी ने 64 एक्ट के तहत इसका 150 रुपए का चालान काट कर छोड़ दिया।

 

 

पुलिस पूछताछ के दौरान मयूर ने कहा कि उसे नहीं पता था कि दूसरे प्लैटफॉर्म पर कैसे पहुंचा जाए. इसलिए उसने ट्रैक को पार किया

Related posts

ओवैसी पर रैली के दौरान फेंका गया जूता, जारी रहा भाषण

Vijay Shrer

सुरजेवाल का बड़ा बयान: नरेंद्र मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंचाई

bharatkhabar

भारत मे अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, असम में 2500 सुअरो की मौत

Rani Naqvi