featured भारत खबर विशेष यूपी

उम्मीदों वाली किट पाकर खिल उठा मोहनलालगंज के राहुल का चेहरा

वीएसएसवाई के लाभार्थी लखनऊ निवासी राहुल से भारतखबर.कॉम की बातचीत के कुछ अंश

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बीते 26 जून को लखनऊ के पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा टूल किट प्रदान की गई। इन्हीं में से एक हैं लखनऊ से सटे मोहनलालगंज निवासी राहुल। पिछले आठ साल से बढई का काम करने वाले राहुल को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से किट मिली तो उनकी उम्मीदों को नए पर लग गए। भारतखबर.कॉम से ख़ास बातचीत में राहुल ने खुद इसे ‘उम्मीदों वाली किट’ कहकर संबोधित किया है। आगे क्या कुछ उन्होंने कहा, पढ़िए भारतखबर.कॉम के इस विशेष अंक में…

साथियों ने किया प्रेरित, इंटरनेट से मिली जानकारी

मोहनलालगंज निवासी राहुल बताते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए मित्रों द्वारा प्रेरित किया गया और इंटरनेट के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी जानकारियां एकत्रित कीं। उन्होंने बताया कि बढई का काम परिवार पिछले कई सालों से कर रहा है। उन्होंने बताया, ‘मैं पिछले आठ सालों से इस काम में लगा हूं। मुझे इस काम का अनुभव है लेकिन योजना के अंतर्गत हुई ट्रेनिंग में काफी कुछ नया सीखने को मिला है, ट्रेनिंग में दूसरों को भी काम करता देख नई टेक्नीक से रूबरू हुए।’ उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में समयसीमा को भी जानने और समझने का अनुभव मिला।

वीएसएसवाई के लाभ्यार्थी लखनऊ निवासी राहुल से भारतखबर.कॉम की बातचीत के कुछ अंश

वीएसएसवाई के लाभार्थी राहुल

छह दिनों की ट्रेनिंग में कई पहलुओं को समझा

बातचीत में राहुल ने बताया कि 23 मार्च से 28 मार्च तक चली इस ट्रेनिंग में नए पहलुओं को जानने एवं समझने का मौका मिला। उन्होंने बताया, ‘इन छह दिनों में मुझे अपने काम को और ज्यादा निखारने का मौका मिला, मुझपर नज़र रखने वाले भी बहुत लोग थे, एक तरह से मैं क्लास ले रहा था और टीचर मुझपर नज़र बनाए हुए थे, हजारों की संख्या में ट्रेनिंग करने वाले मौजूद थे लेकिन मुझे उनमें से अलग दिखना था, मैं मन लगा कर काम को सीख रहा था और नई टेक्नीक से रूबरू हो रहा था।’

मुख्यमंत्री द्वारा मिली टूलकिट से जगी नई प्रेरणा

राहुल ने बताया है कि 23 जून को उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा टूलकिट मिली। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘सीएम द्वारा प्रदान की गई किट से मैं अपने काम को निखारने का प्रयास करूंगा, साथ ही मुख्यमंत्री ने मुझे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं, ये मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

वीएसएसवाई के लाभ्यार्थी लखनऊ निवासी राहुल से भारतखबर.कॉम की बातचीत के कुछ अंश

दूसरों को खुद के पैरों पर खड़ा करना चाहता हूं: राहुल

भारतखबर से राहुल ने भविष्य की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने बताया कि जरुरतमंदों को काम सिखा कर उन्हें रोज़गार देने की इच्छा रखता हूं। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री से मुझे प्रेरणा मिली, इसके लिए मैं दिल से उन्हें धन्यवाद देता हूं। आने वाले समय में मैं खुद का प्लेटफार्म बनाना चाहता हूं और जो भी इस काम को सीख कर रोज़ी-रोटी कमाना चाहते हैं उनकी मदद के लिए खड़ा रहूंगा। मैं चाहता हूं की मेरे इस काम से उन्हें रोज़गार मिले जिन्हें जरूरत है और जो मेहनत करके रोज़गार कमाना चाहते हैं उन्हें रोज़गार का अवसर प्रदान कर सकूं।’

Related posts

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने खोया आपा,  मंत्री को लगाई कड़ी फटकार

mahesh yadav

‘कोरोना सामान्‍य फ्लू नहीं, महामारी है’… सीएम योगी ने क्‍यों कहा ऐसा?

Shailendra Singh

हरियाणा: सीएम खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने की सीएम से माफी की मांग

mahesh yadav