featured देश राज्य

आज चौथे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू,सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

आज चौथे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू,सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

नई दिल्ली:निकाय चुनाव के बहिष्कार के बाद आज आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में केवल घाटी में वोट डाले जा रहे हैं। श्रीनगर और गांदरबल जिले की 37 वार्डों के लिए मतदान शुरू हो गया है, जिसके लिए 156 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं श्रीनगर के वार्ड नंबर 41, मकदूम साहिब के बछीदरवाजा मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है। अलगाववादियों के बंद और बहिष्कार के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

election आज चौथे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू,सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
दिल्लीःसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने BBNL के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्धाटन किया

प्रशासन के मुताबिक पहले से ही चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। इसी के अनुरूप कार्रवाई हो रही है। यही वजह है कि पहले तीन चरणो के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि चौथे चरण के भी मतदान बिना किसी हिंसा के संपन्न होगी।

 

वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि मतदान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक होगा। बता दें चौथे चरण के लिए कुल 250794 मतदाता हैं। जिसके लिए 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गांदरबल म्युनिसिपल कमेटी के 17 में से 12 वार्डों के लिए मतदान होगा। यहां 8491 मतदाता हैं। श्रीनगर नगर निगम के 25 में से 24 वार्डों पर 241043 मतदाता कुल 295 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। गांदरबल में 38 और श्रीनगर में 113 प्रत्याशी मैदान में हैं।

 

ये भी पढें:

 

नई दिल्लीःसैन्य कमांडरों का सम्मेलन जारी,सेना के सामने आने वीली चुनौतियों पर की गई समीक्षा
तेल की कीमत एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर पर ,दिल्ली में डीजल 75 रुपये 46 पैसे

 

By: Ritu Raj

Related posts

ड्राइवर ने कहा कि हादसे में उससे नहीं हुई कोई गलती, उसे मिला था ग्रीन सिग्नल

piyush shukla

UP Corona Update: यूपी में आज सुबह मिले कोरोना के 15 नए मरीज

Rahul

शिव क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कौओं की मौत, बर्ड फ्लू होने की आशंका

Shagun Kochhar