featured #Meerut Breaking News

शाम पांच बजे तक ये रहा वोटिंग प्रतिशत, देखें उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ राज्यों के मतदान

percentage of election voting शाम पांच बजे तक ये रहा वोटिंग प्रतिशत, देखें उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ राज्यों के मतदान

नई दिल्‍ली। पहले चरण के मतदान के शुरुआती दो घंटों में सबसे ज्यादा वोटिंग अरुणाचल प्रदेश, तो सबसे कम वोटिंग अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में हुई. इन दोनों प्रदेशों में सुबह 9 बजे तक क्रमशः 13.3 और 5.83 फीसदी वोट पड़े. बाकी जगहों पर मतदान का औसत प्रतिशत 10 के आसपास रहा. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में 5 बजे तक 57 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. कड़ी धूप के बावजूद वोटरों में उत्‍साह बना हुआ है. बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं.

सीट 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 5 बजे
सहारनपुर 8.00% 25.6 41.6 50.43 60
कैराना 10% 24 39.8 53.43 60.35
मुजफ्फरनगर 10%, 26.4 37.6 50.6 62
बिजनौर 10.00% 25.1 40.8 50.8
मेरठ 10%, 21.8 40.6 51
बागपत 11.00% 25 38 51.2 60
गाजियाबाद 12.00% 22.4 33.2 47 53
गौतमबुद्धनगर 12.00% 24.24 38.6 49.72 58

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा।

पहले चरण की सीटें

राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश कुल सीटें संसदीय क्षेत्र
आंध्रा 25 अरकू, अनकापल्ली,अमलापुरम, नंद्याल, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम और मछलीपट्टनम
अरुणाचल प्रदेश 2 अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व सीट
असम 5 तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर सीट
बिहार 4 औंरगाबाद, गया, जमुई और नवादा
छत्‍तीसगढ़ 1 बस्‍तर
जम्‍मू कश्‍मीर 2 बारामूला, जम्‍मू
महाराष्ट्र 7 वर्धा, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया
मणीपुर 1 बाहरी मणिपुर
मेघालय 2 शिलांग, तूरा
मिजोरम 1 मिजोरम
नगालैंड 1 नगालैंड
ओडिसा 4 कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट
सिक्‍किम 1 सिक्‍किम

वोटिंग प्रतिशत

सीट 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 5 बजे
सहारनपुर 8.00% 25.6 41.6 50.43
कैराना 10% 24 39.8 53.43
मुजफ्फरनगर 10%, 26.4 37.6 50.6
बिजनौर 10.00% 25.1 40.8 50.8
मेरठ 10%, 21.8 40.6 51
बागपत 11.00% 25 38 51.2
गाजियाबाद 12.00% 22.4 33.2 47
गौतमबुद्धनगर 12.00% 24.24 38.6 49.72

Related posts

विमान को ध्वस्त करना चाहते थे आतंकी, पुलिस ने षड्यंत्र किया नाकाम

Pradeep sharma

निगम चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों की 9 राज्यों में उपचुनाव परीक्षा

Rahul srivastava

प्रयागराज: वकीलों को मिला व्यापारियों का समर्थन, ऐसे दिखा बंद का असर

Shailendra Singh