featured यूपी राज्य

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, अरविंद केजरीवाल ने की महिलाओं से वोटिंग का अपील

केजरीवाल 1 दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, अरविंद केजरीवाल ने की महिलाओं से वोटिंग का अपील

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। खासतौर पर युवा आज रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करें।

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा, ‘जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के वोटरों के ट्वीट किया है। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोट बैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी दिल्ली के वोटरों से वोट करने की अपील की है। सीएम योगी ने ट्वीट किया है, ‘नमस्कार दिल्ली। आज मतदान है। बदलाव के लिए वोट करें। विकास की गति देने वाली एवं जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें। वोट देना आपका सबसे अमूल्य अधिकार है। स्वयं वोट दें और अपने मित्रों, सगे-संबंधियों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें। जय हिंद।’ बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि आपका वोट, देश का निर्माण करता है। आपका वोट राज्य का विकास करता है। आपका वोट सिटी को बदलता है। आपका वोट समाज को बेहतर बनाता है। आपका वोट आपका भाग्य संवारता है। इसलिए वोट जरूर करें।

Related posts

ईरान ने अमेरिकी हमले के लिए ‘क्रशिंग’ प्रतिक्रिया दी

Samar Khan

मजदूरों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मांगी रेलवे से मदद

Rani Naqvi

बिहार में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ वारंट जारी

bharatkhabar