Breaking News featured देश राज्य

त्रिपुरा में 59 सीटों के लिए मतदान खत्म, तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

WhatsApp Image 2018 02 18 at 5.10.44 PM त्रिपुरा में 59 सीटों के लिए मतदान खत्म, तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान खत्म हो चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में तीन बजे तक 67 फीसदी मतादान हुआ है। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग के तहत मतदाता 307 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है। शाम चार बजे तक चलने वाली मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 3,124 केंद्र बनाए गए थे। पिछले 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज सीपीएम को इस बार भारतीय जनता पार्टी से सीधी टक्कर मिल रही है। WhatsApp Image 2018 02 18 at 5.10.44 PM त्रिपुरा में 59 सीटों के लिए मतदान खत्म, तीन बजे तक 67 फीसदी मतदान

वहीं सीएम माणिक सरकार ने धानपुर में अपना मत डाला। राज्य में वैसे तो विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं, लेकिन चरीमल विधानसभा सीट पर माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब वर्मा की मृत्यू के चलते इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया है। चरीमल विधानसभा के लिए 12 मार्च को वोट डाले जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने पांचवी बार फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज होने के मकसद से धुआंधार प्रचार किया है। उन्होंने माकपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करते हुए राज्य में करीब 50 रैलियों को संबोधित किया।

 

दूसरे वामपंथी दलों से भी माणिक सरकार को इन चुनावों में समर्थन मिल रहा है। वहीं बीजेपी ने भी पूर्वत्तर के इस राज्य पर काबिज होने के लिए अपना सारा धमखम झोख दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से अपील की थी और राज्य की सत्ता पर काबिज माणिक सरकार को जमकर घेरा था। वहीं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए राहुल गांधी ने भी राज्य में धूआंधार रैली की थी।

 

Related posts

नवाब ने किए भगवान हनुमान के दर्शन,अयोध्या में बनेगा राम मंदिर

lucknow bureua

WTC Final 2021: शुरू हुआ टेस्ट का महामुकाबला, रोहित और गिल की बढ़िया शुरूआत

Shailendra Singh

भाजपा विधायक ने मुस्लिमों को कहा दूध न देने वाली गाय, विपक्षियों ने बोला हमला

bharatkhabar