यूपी Breaking News

अमेठी के परसौली में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

amethi 2 अमेठी के परसौली में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

अमेठी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की सबसे ज्यादा खास सीट मानें जाने वाली अमेठी विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिंकी हुई है। इस सीट को जीतने के लिए राजनेता वादे तो कर रहे हैं लेकिन यहां के मतदाताओं को राजनेताओं के वादों से संतुष्ट नहीं है। यूपी में आज पांचवें चरण के मतदान हो रहे हैं तो अमेठी के परसौली गांव के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सूचना मिलते ही गांव पहुंचा प्रशासनिक अमला ग्रामीणों को समझाने में लग गया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

amethi 2 अमेठी के परसौली में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

ग्रामीणों का कहना है कि नेता बस वोट लेने आते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद इलाके में झांकने तक नहीं आते। प्रशासन की उपेक्षा से खिन्न ग्रामीणों ने ’रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाकर अपनी मांग रखी। इससे पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव में मतदान करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अड़े हैं।

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में ग्राम सभा कटरा फूल कुंवर के पारसौली गांव की आबादी लगभग 2000 हजार है। परसौली वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भी करीबियों की ग्रामसभा है। ग्रामीणों का कहना है कि दस साल से सड़क की मांग कर रहे हैं। कई बार शासन-प्रशासन से सड़क बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवाय उन्हें कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने झूठे वायदे से ऊबकर मतदान का सामूहिक बहिष्कार कर रहे हैं। गांव के लोगों ने कहा कि नेताओं ने परसौली के लोगों को छला है। अब हम भी अपने को मतदान से अलग कर रहे हैं।

Related posts

मेरे पति गर्वित मुसलमान हैं और मैं एक गौरवशाली हिन्दू: उर्मिला मांतोडकर

bharatkhabar

सभी ने तेजस्वी को किया अपने अंदाज में जन्मदिन विश, क्या कल बर्थडे बाॅय को मिलेगी सीएम की गद्दी

Trinath Mishra

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर पीएम मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक

piyush shukla