यूपी

मशीन देगी मतदाताओं को मतदान का सबूत

meerut 1 मशीन देगी मतदाताओं को मतदान का सबूत

मेरठ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीएम बी चन्द्रकला ने वीवीपैट (वोटर वैरिफाइड पेपर आॅडिट ट्रायल) मषीन का डेमों प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के वोट की पारदर्शिता एवं मतदाताओ के विश्वास को और अधिक मजबूत करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वीवीपीएटी मशीन को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मशीन एक ऐसा माध्यम है कि जिसमें मतदाता को शत प्रतिशत यह संतुष्टि मिलेगी की उसने अपने उम्मीदवार को ही वोट दिया है।

meerut 1 मशीन देगी मतदाताओं को मतदान का सबूत

उन्होंने बताया कि मतदाता मतदान के समय ईवीएम मशीन का बटन दबाने पर वह स्वयं वीवीपीएटी मषीन पर सात सैकेण्ड तक स्क्रीन पर अपनी वोट का अवलोकन कर सकेगा। उन्होेने बताया कि वीवीपीएटी मशीन में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है।

meerut 2 मशीन देगी मतदाताओं को मतदान का सबूत

जिसमें मतदाता को अपने पसन्दीदा उम्मीदार को वोट के लिये बटन दबाने पर मशीन के स्क्रीन पर सात सैकेण्ड तक उसका क्रमांक, नाम, व चुनाव चिन्ह प्रदर्शित होगा। जिसको वह स्वंय गोपनीय रूप से देखकर संतुष्टि प्राप्त कर सकेगा। इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश चन्द्र व उपनिदेश सूचना नवलकांत तिवारी व आशुतोष चंदौला आदि भी मौजूद रहे।

Rahul Gaupta मशीन देगी मतदाताओं को मतदान का सबूत राहुल गुप्ता, संवाददाता

Related posts

लुआक्टा की इस मांग से छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत

sushil kumar

हरदोई में बच्चे बेच रेह है शराब

Arun Prakash

इंसानियत शर्मसार! युवक ने भैंस के साथ किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

Shailendra Singh