featured यूपी

सोशल मीडिया की मदद से संगठन को मजबूती देंगे स्वयंसेवक, जानिए क्या होंगे बदलाव

सोशल मीडिया की मदद से संगठन को मजबूती देंगे स्वयंसेवक, जानिए क्या होंगे बदलाव

लखनऊ: सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे सही तरीके करना है, इसका सबसे सफल उदाहरण बीजेपी ने सामने रखा है। अब RSS भी कुछ इसी रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बना रहा है।

इंटरनेट पर सक्रिय होंगे स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े सभी स्वयंसेवक जल्द ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाएंगे। इसके जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में संगठन को मजबूत किये जाने की योजना है। बड़े पदाधिकारी तो पहले से ही सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन स्वयंसेवक इस तकनीक का इस्तेमाल करके संगठन की जड़ों को मजबूत करेंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

bharatkhabar 10 07 2 सोशल मीडिया की मदद से संगठन को मजबूती देंगे स्वयंसेवक, जानिए क्या होंगे बदलाव

सूचना संवाद केंद्र से होगा बदलाव

RSS की इन दिनों चित्रकूट में बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें संघ प्रमुख सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं। संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती देने के लिए यह मंथन किया जा रहा है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई है। शाखा की पकड़ को गांव-गांव तक ले जाने के लिए इंटरनेट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह पहला अवसर होगा जब संघ सोशल मीडिया की ताकत को इस्तेमाल करके अपनी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करेगा। लोगों की संघ के बारे में जो गलतफहमी है, उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। इंटरनेट इस्तेमाल के साथ-साथ अन्य बदलाव से जुड़े प्रशिक्षण सभी लोगों को दिए जाएंगे।

चार दिवसीय बैठक में कोरोना पर भी चर्चा

RSS की बैठक में कोरोना के बाद आम लोगों की जिंदगी में आए बदलाव, रोजगार और आर्थिक संकट जैसे विषयों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों की मदद करने से संबंधित सुझाव और प्रयोग को भी केंद्रबिंदु में रखा गया।

Related posts

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की फिक्की के प्रतिनिधियों से मुलाकात

piyush shukla

स्वतंत्रता है तो स्वाभिमान जाग्रत होता है: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

उधमसिंह नगर स्किल डेवलपमेंट में अव्वल, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

piyush shukla