बिज़नेस

वोडाफोन ने दिवाली से देश भर में मुफ्त की रोमिंग सेवा

Vodafone India launched new 4G data offer वोडाफोन ने दिवाली से देश भर में मुफ्त की रोमिंग सेवा

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसके ग्राहकों के लिए दिवाली से रोमिंग के दौरान इनकमिंग काल मुफ्त होगी। यह सुविधा देशव्यापी स्तर पर मौजूद होगी। वोडाफोन का कहना है कि उसने रोमिंग के दौरान आउटगोइंग काल का शुल्क पहले ही सामान्य शुल्क जितना कर दिया है। अब इनकमिंग भी फ्री होने के बाद उसके सभी ग्राहकों को इस दीवाली से राष्ट्रीय स्तर पर मुफ्त रोमिंग सेवा मिलेगी।

vodafone-india-launched-new-4g-data-offer

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। वोडाफोन के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने बताया, अब वोडाफोन इंडिया के सभी उपभोक्ता देश में कहीं भी बिना रोमिंग शुल्क की चिंता किए बगैर बात कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि रोमिंग के दौरान आउटगोइंग शुल्क पहले ही कम हो गया था, अब इनकमिंग को भी मुफ्त कर दिया गया है। कटारिया ने कहा दीवाली के मौके पर उसके 20 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul

लोकसभा में पेश हुआ न्यूनतम वेतन को एकसमान बनाने का विधेयक

Rani Naqvi

भारत के साथ आर्थिक व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में समझौता करेगा श्रीलंका

bharatkhabar