बिज़नेस

वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की सेवाएं तीन दिसंबर से हो जाएंगी महंगी

vodafone airtel वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की सेवाएं तीन दिसंबर से हो जाएंगी महंगी

नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने बढ़ाई प्रीपेड प्लांस की कीमतें, तीन दिसंबर से महंगी हो जाएंगी सेवाएं दूरसंचार क्षेत्र में टैरिफ युद्ध के साथ ही सरकारी शुल्कों के बकाये भुगतान के कारण बने आर्थिक दबाव के कारण टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपनी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की रविवार को घोषणा की है।

टेलीकॉम ऑपरेटरों वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, रिलायंस जियो और भारती एयटेल ने रविवार को नये प्लान पेश किए हैं जिससे अब कॉल दरों के साथ ही मोबाइल इंटरनेट भी महंगा हो गया है।

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने रविवार को अपनी सेवाओं की नयी दरें घोषित की जिनके तहत तीन दिसंबर से उसके विभिन्न काल और डाटा प्लान 42 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

कंपनी चार साल में पहली बार दरें बढा रही है। इसके अलावा कंपनी दूसरे सेवा प्रदाता के नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिये नये प्लान/दरों की घोषणा करती है। नये प्लान देश भर में तीन दिसंबर 2019 से उपलब्ध हो जायेंगे।’’

कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नये प्लान की घोषणा की। मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नये प्लान पहले की तुलना में 41.2 प्रतिशत तक महंगे हैं।

कंपनी ने अनलिमिटेड मोबाइल एवं डेटा की पेशकश करने वाले प्लान की दरें बढायी है तथा कुछ नये प्लान की भी पेशकश की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अनलिमिटेड श्रेणी के सभी पुराने प्लान की जगह तीन दिसंबर से नये प्लान लागू हो जाएंगे। कंपनी इस फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद इनमें संशोधन या नये प्लान की पेशकश कर सकती है।

कंपनी ने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है और अब इसकी दर 1,699 रुपये से बढकर 2,399 रुपये हो जाएगी। रोजाना डेढ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर वर्तमान 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढकर 599 रुपये हो जाएगी। इसी तरह 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कंपनी के ऊपर करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का दबाव है। सितंबर तिमाही में कंपनी को 50,921 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह किसी भी भारतीय कंपनी को एक तिमाही में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा है।

वोडाफोन से वोडाफोन या वोडाफोन से आइडिया या आइडिया से वोडाफोन या आइडिया से आइडिया के कॉल को ऑन नेट कॉल माना जायेगा जबकि वोडाफोन आइडिया से दूसरे ऑपरेटरों पर कॉल को ऑफ नेट कॉल माना जायेगा और निर्धारित सीमा से अधिक कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगेगा।

इसी तरह से एयरटेल का टैरिफ 50 पैसे से लेकर 2.85 रुपए प्रति  दिन महंगा हो गया है।  एयरटेल ने भी निर्धारित सीमा से अधिक काल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क  वसूलगी। जियो का नया प्लान 40 फीसदी तक होगा महंगा

जियो ने रविवार को अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान ‘ऑल इन वन’ छह दिसंबर से लागू होगा जिसमें ग्राहकों को ज्यादा फायदे मिलेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा, “जियो अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लाएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी। यह प्लान छह दिसंबर 2019 से लागू होगा।”

कंपनी ने कहा कि हालांकि नया ऑल इन वन प्लान 40 फीसदी तक महंगा होगा, लेकिन कंपनी ने कस्टमर फर्स्ट की नीति को बरकरार रखते हुए कहा कि इसमें ग्राहकों को 300 फीसदी अधिक फायदे मिलेंगे।

 

Related posts

50 हजार सरकारी नौकरियों का एलान, जम्मू-कश्मीर में युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

Trinath Mishra

WhatsApp ने लाॅन्च किया नया फीचर्स, जानें इसकी खासियत

Aman Sharma

अमेरिका में लगी “चाइना मोबाइल एंट्री” पर रोक, सुरक्षा के लिहाज से बताया खतरा

mahesh yadav