Breaking News यूपी

वीके सिंह ने ट्विट किया मेरे भाई को नहीं मिला इलाज, फिर कर दिया डिलिट

gen vk singh 1 वीके सिंह ने ट्विट किया मेरे भाई को नहीं मिला इलाज, फिर कर दिया डिलिट

लखनऊ। गाजियाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के एक ट्विट ने उनको राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया। हुआ यूं कि उन्होंने सुबह एक ट्विट किया, जिसमें गाजियाबाद डीएम को टैग करते हुए लिखा कि- प्लीज चेक दिस आउट। प्लीज हमारी हेल्प करें, मेरे भाई को इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है। अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

उन्होंने इस ट्वीट में सीएम योगी के सलाहकार शलभमणि और कुछ बीजेपी नेताओं को भी टैग किया। इसके कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई। कई लोगों ने सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया कि केंद्रीय मंत्री ही अपने भाई को इलाज नहीं दिला पा रहे हैं तो दूसरों का क्या मदद मिलेगी।

बाद में दी सफाई

ट्वीट सोशल मीडिया पर जब वायरल होने लगा तो उसको वीके सिंह ने डिलिट कर दिया। बाद में उन्होंने बताया कि यह मदद किसी और ने उनसे मांगी थी। उस मैसेज को उन्होंने उसी रूप में ट्वीट कर दिया। जिसकी वजह से इतनी बड़ी कन्फ्यूजन हो गई।

Related posts

आयुषमान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने किया नए मेहमान का स्वागत, बताया परिवार का नया सदस्य

Aman Sharma

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई

Neetu Rajbhar

ट्वीट से फिर राहुल ने बटोरी सुर्खियां, बताया- कौन करता है उनके लिए ट्वीट

Pradeep sharma