featured देश धर्म

केरलः विशप ने किया चर्च की एक नन से 13 बार रेप, आरोपी ने लगाया बदले का आरोप

मपोीमप केरलः विशप ने किया चर्च की एक नन से 13 बार रेप, आरोपी ने लगाया बदले का आरोप

कोट्टयम की मालंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च की एक नन ने 2 साल में 13 बार रेप होने की शिकायत पुलिस से की है। जवाब में नन के साथ रेप के आरोपी बिशप ने कहा है कि शिकायतकर्ता नन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के चलते उनसे बदला लेने के लिए आरोप लगाए हैं।

 

मपोीमप केरलः विशप ने किया चर्च की एक नन से 13 बार रेप, आरोपी ने लगाया बदले का आरोप

 

बता दे कि आरोपी बिशप ने भी पुलिस में नन के खिलाफ शिकायत की है। गौरतलब है कि बिशप पंजाब के जालंधर में मालंकारा चर्च में काम करता है।वहीं नन ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब आरोपी बिशप की पोस्टिंग केरल में थी तब 2014 से 2016 में अपने गेस्ट हाउस में उनका 13 बार यौन शोषण किया।

औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

बता दें कि कोट्टयम पुलिस के अनुसार आरोपी बिशप ने शिकायतकर्ता नन से पहले शिकायत की थी। अपनी शिकायत में आरोपी बिशप ने पुलिस को बताया था कि शिकायतकर्ता नन उन्हें धमकी दे रही है। कि वह उनके खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज करवा देगी।

 

गौरतलब है कि सबसे पहले नन के पति ने चर्च को चिट्ठी लिखकर आठ पादरियों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि उसने सिर्फ पांच पादरियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अपने शिकायत में पीड़िता के पति ने लिखा कि एक पादरी ने उसकी पत्नी का 380 बार यौन शोषण किया।

 

शिकायत मिलने के बाद चर्च की वर्किंग कमिटी के सदस्य और चर्च के प्रधान पादरी एमओ जॉन ने सोमवार को पांचों आरोपी पादरियों चर्च से हटा दिया। बता दें कि आरोपी पादरियों में से एक पादरी चर्च के दिल्ली अधिकार क्षेत्र के लिए काम करने वाली शाखा से जुड़ा था।

 

पांचों पादरियों की पहचान भीहो गई है।यौन शोषण के आरोप में चर्च से निलंबित किए गए पादरियों में फादर जीजो जे अब्राहम, फादर जॉब मैथ्यू, फादर जॉनसन वी मैथ्यू, फादर जेसे के जॉर्ज और फादर अब्राहम वर्गीज शामिल है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

लेडी डॉन नाम से बने ट्विटर पर सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Rahul

गरीबी -भूखमरी से मर रहे पाकिस्तान ने बढ़ाया रक्षा बजट, कोरोना में किससे जंग लड़ेगा नापाक पाक

Mamta Gautam

पूर्व वित्त मंत्री की हालात बिगड़ी, पीएम, गृहमंत्री सहित वरिष्ठ नेता पहुंचे देखने

bharatkhabar