Breaking News featured देश

संगीतकार विशाल डडलानी ने तरुण सागर को लिखा खुला खत

vishal ddlani संगीतकार विशाल डडलानी ने तरुण सागर को लिखा खुला खत

नई दिल्ली। संगीतकार और आम आदमी पार्टी से जुड़े विशाल डडलानी ने आज जैन मुनि तरुण सागर के नाम एक खुला खत लिखकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस खत में विशाल ने दोबारा से न केवल जैन मुनि तरुण सागर से मांफी मांगी बल्कि संवेदनशील होने का अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने की बात भी कहीं है।

विशाल ने अपने खुले खत में लिखा, हरियाणा राज्य विधानसभा में मुनि तरुण सागर जी को लेकर मैंने जो ट्वीट किया, उस बात को अब चार दिन बीत चुके हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक इंसान के तौर पर दूसरे की भावनाओं के प्रति संवेदनशील होने का अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहा हूं। मेरा इस तरह से अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। मैं एक धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं लेकिन मुझे पता है कि धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों के लिए इसका क्या महत्व है। मैंने मुनि तरुण सागर जी और उनके अनुयायियों से कई बार माफी मांगी लेकिन मैंने जो गलती की है और जो दर्द मैं महसूस कर रहा हूं उसके लिए सिर्फ मांफी मांगना पर्याप्त नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे यह एहसास हुआ कि उनका दिल कितना उदार है और जैन लोगों की नम्रता के पीछे कौन सी ताकत निहित है। मुझे पता है कि मेरे पास डरने की कोई वजह नहीं है लेकिन अपने आप से असहमत और दुखी होने की बहुत बड़ी वजह है। मैं एक बार फिर से माफी मांगना चाहता हूं और इसी के साथ एक बार और साफ-साफ कह देना चाहता हूं कि मैं अब किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ने वाला हूं। एक आर्टिस्ट और म्यूजिशियन की काबिलियत के साथ मैं अब सिर्फ समाज के कल्याण और भलाई के लिए गरीब और वंचित लोगों के लिए काम करूंगा जैसा कि जैन समुदाय के लोग करते हैं। ये मेरा अहंकार था कि बिना सोचे समझे मैंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से मेरे जैन दोस्तों की भावनाएं आहत हुईं।

बता दें, दिगम्बर जैन समुदाय के जाने-माने मुनि तरुण सागर ने कुछ दिन पहले हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। जैन मुनि के इस संबोधन के एक दिन बाद संगीतकार और आप समर्थक विशाल ने एक ट्वीट में तरुण सागर के भाषण का मजाक उड़ाया और उनके निर्वस्त्र होने के आधार पर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से विशाल को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है हालांकि विशाल ने इस पूरी घटना के बाद राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया था और साथ ही ट्वीट करके तरुण सागर से मांफी भी मांगी थी।

Related posts

संकट में फिर से बीजेपी गायब, सपा कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद करें: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

ईवीएम पर लगे सवालिया निशान, यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम का वीडियो हुआ वायरल

piyush shukla

प्रियंका गांधी के काफिले की आपस में टकराई गाड़ियां, बड़ा हादसा होने से टला

Aman Sharma