Breaking News उत्तराखंड राज्य

भवन निर्माण शैली में होगी उत्तराखंड की झलक: सीएम त्रिवेंद्र

सीएम त्रिवेंद्र

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिंग रोड, देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कार्यालय के निर्माण हेतु अपनी ओर से सवा लाख रूपये की सहयोग राशि पार्टी को दी।

भवन निर्माण की स्थानीय शैली बचाया: सीएम त्रिवेंद्र

इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस कार्यालय भवन का निर्माण स्थानीय स्थापत्य कला पर किया जा रहा हैं। प्रदेश में सरकार बनने के बाद हमने प्रयास किया कि हमारी भवन निर्माण शैली एवं स्थानीय संसाधन जो प्रकृति ने हमें दिए है, उनका भरपूर उपयोग हो। प्रदेश में भवन निर्माण की स्थानीय शैली समाप्त होने के कगार पर थीं। इसे बचाने के लिए हमने आवास नीति में प्रावधान किया कि उत्तराखंड की भवन निर्माण शैली से राज्य में कोई भवन निर्माण करता है, तो उनको वर्टिकल एक फ्लोर और बनाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

उत्तराखंड को मिलेगी अपनी पहचान: सीएम त्रिवेंद्र

इससे महानगरों में भूमि की समस्या को कम किया जा सकेगा और उत्तराखंड की अपनी पहचान बनेगी। स्थानीय शैली में भवन बनाने से लाखों लोग जो इस क्षेत्र में कार्य करने में सक्षम हैं, उनकी आय के संसाधन बढ़ेंगे।

कार्यालय के डिजाइन में रखा जायेगा सभी पहलुओं का ध्यान

कोटी बनाल की भवन निर्माण शैली को सीएस मजूमदार ने विश्व की सवश्रेष्ठ शैली बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्य रूप से 6 तरह की भवन निर्माण शैली हैं, हमारा प्रयास है कि ये फिर से पुनर्जीवित हो। इस कार्यालय के डिजाइन में सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया हैं।

कार्यालय को मंदिर के रूप में देखें: सीएम त्रिवेंद्र

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि भाजपा का प्रदेश कार्यालय बनने के बाद कार्यकर्ताओं को एक भव्य और अच्छा कार्यालय मिल जाएगा। साथ ही कहा कि किसी भी पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं साथ ही पार्टी के आदर्शों पर चलने एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस कार्यालय को मंदिर के रूप में देखें। कार्यकर्ता, कार्यालय एवं कार्यक्रमों से पार्टी बहुआयामी बनती हैं। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी का यह प्रदेश कार्यालय कार्यकर्ताओं के बौद्धिक विकास करेगा साथ ही प्रदेश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सीएम त्रिवेंद्र ने लोगों से मांगी क्षमा

बलबीर रोड पर स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोगों को आवागमन में होने वाली दिक्कतों को भी सीएम त्रिवेंद्र ने बयां किया। इसके लिए सीएम त्रिवेंद्र ने उनसे क्षमा मांगी। और कहा कभी भी स्थानीय लोगों ने अपनी इस परेशानी की शिकायत नहीं की। कम जगह होने की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं को भी वहां परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। अब एक साल में पार्टी कार्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो जायेगा। इससे बलबीर रोड के लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

सीएम त्रिवेंद्र ने अमित शाह को दी बधाई

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पार्टी का प्रत्येक जिले में आधुनिक किस्म का कार्यालय बनना चाहिए। जो हमारी भविष्य की आवश्यकता के अनुसार हो। आज उनके सपने को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अमित शाह को भी बधाई दी और कहा कि उन्हें भी पार्टी कार्यालय के शिलान्यास और भूमि पूजन की खुशी होगी। उनकी प्रेरणा से ही आज प्रदेश में एक जिले को छोड़कर सभी जगह पार्टी के अपने कार्यालय भवन बन गए है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, अजय ट्मटा, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, महामंत्री राजू भंडारी, राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

Related posts

अल्पसंख्यक उत्थान के लिए ‘मुस्लिम पंचायत’ करेगी मोदी सरकार

Rahul srivastava

वंदे मातरम् गाने को लेकर बोले उपराष्ट्रपति, मातृ्भूमि को सलाम नहीं करेंगे तो फिर किसे सलाम करेंगे

Breaking News

स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, रेप मामले में हुए दोषमुक्त

Aditya Mishra