Breaking News खेल

विराट के आक्रमकता की झलक अब पूरी टीम में दिख रही: सचिन

arjun tendulkar, winner, sachin, love, passion, glenn mcgrath

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के तारीफों के पूल बांधे। सचिन ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली में आक्रमकता की झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि विराट के कारण उनकी ये खूबी अब पूरी टीम में है। बता दें कि कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए अपने 200वें वनडे मैच में 31वां शतक जड़ा, जिसे लेकर सचिन ने कोहली की तारीफ की। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सचिन ने कहा कि टीम में आने के बाद से कोहली के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है,ब्लकि मैंने उनके अंदर एक चिंगारी देखी थी जोकि कई लोगों को पंसद नहीं थी और वो लोग इसको लेकर कोहली के आलोचक थे।

arjun tendulkar, winner, sachin, love, passion, glenn mcgrath

उन्होंने कहा कि भले ही कोहली आज भी एक चिंगारी है,लेकिन उन्होंने भारतीय टीम को एक मजबूत पक्ष दिया है। इतने सालों में कोहली में कोई बदलाव नहीं आया बल्कि उनके आस-पास के सभी लोग बदल गए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इकाई के रूप में कही अधिक संतुलित है। उन्होंने कहा कि ंमुझे लगता है कि टीम में शानदार संतुलन है और कई स्पिनर है जो बल्लेबाजी कर सकते है। भुवनेश्वर ने जो किया वह हमने देखा, उसके और हार्दिक पांड्या जैसे लोग विदेशी दौरों पर टीम के संतुलन को बदलेंगे।

बता दें कि तेंदुलकर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर सोमवार शाम रॉयल ओपेरा हाउस में पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब ‘डेमोक्रेसी इलेवन- दे ग्रेट इंडियन स्टोरी’ के विमोचन के दौरान हर्षा भोगले के साथ चर्चा कर रहे थे। गावस्कर ने इस दौरान मंसूर अली खान पटौदी से जुडे़ किस्सों को याद किया और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और अजित वाडेकर की उनकी नेतृत्व क्षमता के लिए तारीफ की। इस मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान वाडेकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, माधव आप्टे, नारी कॉन्ट्रैक्टर, विनोद कांबली और प्रवीण आमरे भी मौजूद थे।

Related posts

रैबार कार्यक्रम का दूसरा सत्र रहा पर्यावरण और पर्यटन के नाम

piyush shukla

क्या आपने देखा दीपिका पादुकोण का यह क्यूट वीडियो?

rituraj

Breaking News