featured खेल दुनिया देश

AUSvsIND: विराट ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक,कई धुरंधरों को छोड़ा पीछे

AUSvsIND: विराट ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक,कई धुरंधरों को छोड़ा पीछे

आस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली ने मेजबान टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है।पर्थ की पिच को दुनिया की सबसे तेज पिच कहा जाता है। ऐसे में केहली ने दिका दिया कि खेल का मैदान बदलने से कप्तान विराट कोहली का खेल नहीं बदला जाता। क्यों कि कोई ऐसे ही थोड़ी विपरित परस्थियों में इतना शानदार प्रदर्शन कर पाता।

 

AUSvsIND: विराट ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक,कई धुरंधरों को छोड़ा पीछे
AUSvsIND: विराट ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक,कई धुरंधरों को छोड़ा पीछे

इसे भी पढे़ःभारत दौरा करने वाली यह सबसे कमजोर आस्ट्रेलियाई टीम : हरभजन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली ने ऐतिहासिक शतक जड़ा है।विराट ने रविवार को टेस्ट के तीसरे दिन 214 गेंदों में अपना 25वां टेस्ट शतक पूरा किया।कोहली ने उपनी इस शतकीय पारी के से कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है। कई पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे किया है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया 8 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्षरत थी। यहां से उन्होंने टीम को चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर मुश्किलों से उबारा। मालूम हो कि पिछले 70 वर्षों में सिर्फ दो मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की जमान पर 6 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। याद हो कि सचिन के नाम 7 शतक हैं।

इसे भी पढ़ेःबुर्का बैन पर आस्ट्रेलिया सरकार ने दिया बड़ा बयान

गौर करे कि विराट कोहली ने सबसे तेज गति से 25 टेस्ट शतक पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे किया है। विराट ने 25वां टेस्ट शतक 127वीं पारी में पूरा किया। जबकि सचिन ने इसके लिए 130 पारियां खेली थीं। विराट टेस्ट शतकों की तेजी के मामले में अब केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं।

मालूम हो कि ब्रैडमैन ने महज 68 टेस्ट पारियों में 25 शतक जड़े थे। मॉर्डन ग्रेट्स में कोई भी बल्लेबाज अब विराट कोहली से आगे नहीं है।एक कैलेंडर ईयर में सेना देशों के खिलाफ शतक SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ एक ही कैलेंडर ईयर में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज।

महेश कुमार यादव

Related posts

Aaj Ka Panchang: 27 अगस्त 2022 का पंचांग, जानिए आज का तिथि और राहुकाल

Rahul

दलित उत्पीड़न मुद्दे पर संसद में बयान दें पीएम: मायावती

bharatkhabar

उत्तराखंड: चमोली जिले मं बादल फटने से बने तबाही के हालात, सामने आई तस्वीर

Rani Naqvi