खेल

विराट कोहली ने छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड जीत

virat kohli cricketer विराट कोहली ने छह विकेट से हराकर रिकॉर्ड जीत

हैदराबाद। कप्तान विराट कोहली की नाबाद पारी और ओपनर लोकेश राहुल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को छह विकेट से हराकर लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।

भारत ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी और ओपनर लोकेश राहुल (62) के बेहतरीन अर्धशतक से इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

भारतीय जीत के हीरो कप्तान विराट रहे जिन्होंने मात्र 50 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ और मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेस्ट इंडीज ने शिमरॉन हेत्माएर (56) के बेहतरीन अर्धशतक और ओपनर एविन लुइस की 40 और कप्तान कीरोन पोलार्ड की 37 रन की आतिशी पारियों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने अपने कप्तान की विराट पारी से 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर आठ गेंद पहले ही मैच समाप्त कर दिया।

Related posts

के.एल. राहुल और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रौंदा

mahesh yadav

IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब, कहां कैसे देखें मैच

Rahul

आरसीबी की हार के बाद अनुष्का में फूटा फैंस का गुस्सा, बताया पनौती

lucknow bureua