featured देश

धोनी के लिए इमोशनल हुए विराट, कहा रहेंगे हमेशा मेरे कूल कैप्टन

virat dhoni धोनी के लिए इमोशनल हुए विराट, कहा रहेंगे हमेशा मेरे कूल कैप्टन

नई दिल्ली। कूप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने जैसे की अपनी वनडे और टी-20 मैंचों की कप्तानी से अलविदा कहा वैसे ही उनके फैंस के बीच निराशा फैल गई। भारतीय क्रिकेट टीम में महेन्द्र सिंह धोनी एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अपनी कप्तानी के चलते भारत को दूसरी बार वर्ड कप जिताने में कामयाबी हासिल की। लेकिन कामयाब कैप्टन ने अब कैप्टेन्सी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है लेकिन वो वन-डे और टी-20 मैचों में अब भी खेलते रहेंगे।

virat dhoni धोनी के लिए इमोशनल हुए विराट, कहा रहेंगे हमेशा मेरे कूल कैप्टन

धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद अगर किसी को कप्तानी मिलेगी तो वो है धुंआधार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली और उनकी ताजपोशी का ऐलान जल्द ही हो सकता है। लेकिन अपने दोस्त और कैप्टन कूल के कप्तानी छोड़ने को लेकर आज विराट ने ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया है जिसे पढ़कर शायद आप भी भावुक हो जाएंगे। कोहली ने लिखा, एक ऐसा लीडर बनने के लिए आपका शुक्रिया जिसके आसपास हमेशा यंगस्टर्स रहना चाहेंगे। एमएस धोनी भाई आप हमेशा मेरे कैप्टन रहेंगे।

 

वहीं बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा , देश के हर क्रिकेट प्रेमी और बीसीसीआई की तरफ से धोनी का शुक्रिया। उन्होंने कैप्टन के रुप में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में शानदार परफॉर्मेंस दी है। उनकी लीडरशिप में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयों को छुआ और उनके अचीवमेंट को सालों तक याद किया जाएगा।

Related posts

प्रदेश से जो लोग दूसरे जिले जाना चाहते हैं वो 31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकेंगे

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी को हुआ कोरोना, सीएम हुए आइसोलेट

Saurabh

Share Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, सेंसेक्स में दिखी मामूली गिरावट

Rahul