featured खेल

भारतीय टीम ने ईडन में कंगारूओं से चुकता किया 14 साल पुराना हिसाब

virat kohli

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में बीते गुरुवार को 50 रनों से मात दी। भारत की इस जीत के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। कप्तान विराट ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कलाई के दोनों स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के योगदान को बेजोड़ करार दिया। जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचा कर भारत को 50 रन से शानदार जीत दिलायी।

virat kohli
virat kohli

कुलदीप यादव ने ली हैट्रिक

बता दें कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 92 रन के बावजूद 252 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली जबकि भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिये जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट कर दिया। मैन आफ द मैच कोहली ने बाद में कहा,‘‘पारी समाप्त होने के बाद हमें ऐसा नहीं लग रहा था कि हमने पर्याप्त रन बनाये हैं। लेकिन हम जानते थे कि अगर हम अच्छी शुरूआत करते हैं तो हमारे पास जीत का मौका रहेगा. हमें नियमित अंतराल में विकेट लेने की जरूरत थी. विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था और सभी बल्लेबाजों को ऐसा लग रहा था।

kuldeep yadav
kuldeep yadav

भुवनेश्वर ने दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

वहीं कुलदीप ने भले ही हैट्रिक बनायी लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर के शुरूआती स्पैल को महत्वपूर्ण बताया जब उन्होंने नौ रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। कोहली ने कहा कि भुवी का स्पैल अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्हें पहले दस ओवरों में रनों की जरूरत थी। छह ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट लेना बेजोड़ प्रदर्शन है। उसने हमारी जीत की नींव रखी और स्पिनरों ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर दबाव बनाये रखा।

Related posts

उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त, मनसुख मांडविया ने दी प्रतिक्रिया

Rahul

मायावती पर टिप्‍पणी कर फंसे रणदीप हुड्डा, अब हास्‍य कलाकार ने की माफी की मांग 

Shailendra Singh

जम्मू में आर्थिक गतिविधियां होंगी तेज

Rajesh Vidhyarthi