खेल featured भारत खबर विशेष

विराट कोहली को दूसरे टी-20 में मिली हार

b3ck506g virat kohli विराट कोहली को दूसरे टी-20 में मिली हार

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में आठ विकेट से मिली हार पर निराशा जताते हुये टीम की फील्डिंग और कैच टपकाने जैसी गलतियों पर खुलकर नारागी जाहिर की है।

भारत को दूसरे मैच में हराने के बाद विंडीज अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। इस मैच में 170 का संतोषजनक स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम आठ विकेट के अंतर से मुकाबला गंवा बैठी।

कप्तान ने मैच के बाद कहा, ‘‘नंबर बहुत कुछ कहते हैं, यह वह भी बता देते हैं जो कहा नहीं गया। हमने शुरूआती 16 ओवरों तक बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी चार ओवरों में हम 30 रन ही जोड़ सके। यह चिंता का विषय है और हमें इस पर ध्यान देना होगा।’’

विराट ने कहा, ‘‘शिवम की पारी ने हमें 170 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। लेकिन सच कहूं तो विंडीज ने कटर खेले और उनके पेस में बदलाव से हमें मदद नहीं मिली। लेकिन साथ ही हमने बहुत खराब फील्डिंग भी की और ऐसे में हम कितने भी रन बना लें जितना संभव नहीं है।’’

टीम के प्रयास से निराश दिख रहे कप्तान ने कहा, ‘‘हम पिछले दो मैचों से बहुत ही खराब फील्डिंग कर रहे हैं। हमने एक ही ओवर में दो कैच टपका दिये। सोचिये यदि हम इस एक ओवर में दो विकेट निकाल लेते तो। हमें अपनी फील्डिंग में बहादुरी दिखानी होगी।’’

विराट ने मुंबई में निणार्यक करो या मरो को अहम बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुंबई में अब निर्णायक मैच में उतरना है। हमें इस मैच में पता था कि विंडिज शुरूआत में स्पिनर उतारेगी इसलिये हमने शिवम की ताकत का उपयोग किया। हमारी योजना काम आयी। लेकिन वेस्टइंडीा ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और वे जीतने के हकदार

Related posts

गोरखपुर टेरर फंडिंग मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड रमेश शाह को पुणे से गिरफ्तार किया

Rani Naqvi

खुशखबरी: UPPSC के असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Saurabh

नए स्ट्रेन ने भारत में भी दी दस्तक, विमानन मंत्री ने दिए 31 दिसंबर के बाद भी उड़ाने रद्द करने के संकेत

Aman Sharma