मनोरंजन featured देश

विराट ने पूरा किया राठौर का चैलेंज, मोदी और अनुष्का को दिया चैलेंज

05 35 विराट ने पूरा किया राठौर का चैलेंज, मोदी और अनुष्का को दिया चैलेंज

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठोड़ की ओर से फिटनेस को लेकर एक चैलेंजिंग अभियान शुरू किया गया है। जिसमें इंडिया को फिट बनाने के लिए सोशल मीडिया पर चैलंज का सहारा लिया जा रहा है। बता दे कि केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने टि्वटर पर एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था जिसमें राठौर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी चैलेंज किया था। अब कोहली ने इस चैलेंज को स्वीकारते हुए अपने हेल्थ टिप्स के साथ वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली ने अपनी वाइफ और बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ-2 देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टैग किया है।

 

05 35 विराट ने पूरा किया राठौर का चैलेंज, मोदी और अनुष्का को दिया चैलेंज

 

बता दे कि राज्यवर्धन सिंह राठौर की ओर से पुशअप्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। उन्होंने इस विडियो में लोगों ने अपने ‘फिटनेस मंत्र’ का एक विडियो शूटकर उसे शेयर करने का आग्रह किया था। इसमें स्टार भारतीय बल्लेबाज के अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने बॉलीवुड ऐक्टर ऋतिक रोशन और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी टैग किया था।

विराट ने किया चैलेंज स्वीकार

बता दे कि राज्यवर्धन सिंह राठोड़ का चैलेंज विराट कोहली ने स्वीकार किया है और विराट की ओर से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहें हैं। कोहली ने इस दौरान 20 स्पाइडर प्लैंक किए। कोहली ने इसके बाद कहा, ‘मैं अब अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महेंद्र सिंह धोनी भाई को इसके लिए चैलेंज करता हूं।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने ओरिजनल विडियो की शुरुआत में यह कहा था कि उन्हें इस फिटनेस चैलेंज की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर मिली जो इतने व्यस्त कार्यक्रम से ‘आसानी’ से तालमेल बैठा लेते हैं।

पीएम मोदी ने स्वीकारा चैलेंज

विराट कोहली के इस चैलेंज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा…’विराट का चैलेंज स्वीकार है। मैं जल्द ही वीडियो के जरिए अपना फिटनेस चैलेंज शेयर करूंगा।’

साइना ने भी पूरा किया चैलेंज

बता दे कि राठोड़ का चैलेंज साइना की ओर से भी स्वीकार किया गया है। राठौड़ के ट्वीट को कुछ ही घंटे बीते थे कि दिग्गज बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सबसे पहले इस मुहिम को स्वीकार करते हुए इस चैलेंज को पूरा कर दिया था। साइना ने भी अपनी कसरत का एक विडियो शेयर किया है और इस मुहिम के लिए उनका नाम चुने जाने पर आभार व्यक्त किया है। साइना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम फिट हैं, तो इंडिया फिट है चैलेंज के लिए मुझे चुनने के लिए आपका शुक्रिया राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सर।’

साइना ने आगे बढ़ाया चैलेंज

इसके आगे साइना ने खेल मंत्री की बात को दोहराते हुए यह चैलेंज अपनी साथी और रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु, क्रिकेटर गौतम गंभीर और फिल्म ‘बाहुबली’ के अभिनेता राणा दग्गुबाती को यह चैलेंज आगे बढ़ाया है। साइना ने लिखा, ‘आप खुद को कैसे फिट रखते हैं इसकी फोटो और विडियो #FitnessChallenge से अपने दोस्तो और सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। यहां है मेरा विडियो और मैं राणा दग्गुबाती, पीवी सिंधु और गौतम गंभीर को भी चैलेंज करती हूं।

ऋतिक रोशन ने भी पूरा किया चैलेंज

ऋतिक रोशन ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को पूरा कर दिया है। ऋतिक रोशन ने भी खेल मंत्री के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में ऋतिक साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं। ऋतिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इस पहल पर मुझे बहुत गर्व हो रहा है!

Bravo @Ra_THORe #HumFitTohIndiaFit #FitnessChallenge इस तरह मैं रोज अपने ऑफिस जाता हूं। एक कार में स्थिर होकर बैठना व्यर्थ है। इसके साथ ही ऋतिक ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, चलो, साइकिल चलाओ, जॉगिंग करो, धरती को महसूस करो, भारत को महसूस करो और फिट रहो।

बहरहाल राज्यवर्धन सिंह राठोड़ की ये मुहीम पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है और राठोड़ की हम फिट तो इंडिया फिट की ये मुहीम हर कोई अपने दोस्तों को चैलेंज कर रहा है। बता दे कि राठोड़ की इस मुहीम का मकसद इंडिया को फिट बनाना है।

Related posts

सीएम रावत ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, स्वास्थ्य एवं गृह सचिव के साथ आपात बैठक ली

Rani Naqvi

दिव्यांगों की सुविधा के लिये 100 बसें चलाईं गई, केजरीवाल ने किया रवाना

Trinath Mishra

सर्जिकल स्ट्राइक से लश्कर-ए-तैयबा को हुआ है सबसे अधिक नुकसानः रिपोर्ट

Rahul srivastava