featured देश राज्य

पद संभालने के बाद एक्शन में लोहानी, VIP कल्चर समाप्त

vip culture, must stop, ashwani lahani, railway board chairman, ak mittal

भारतीय रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन बने अश्विनी लोहानी पद पर आने के बाद एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि सिस्टम में बदलाव लाने के लिए वीआईपी कल्चर पर रोक लगानी होगी। अश्विनी लोहानी ने साफ किया है कि किसी भी अधिकारी द्वारा दिया जाने वाले उपहार को लेने पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाएगा। लोहानी ने गैर जरूरी प्रोटोकॉल को छोड़ने के लिए भी अधिकारियों से कहा है।

vip culture, must stop, ashwani lahani, railway board chairman, ak mittal
Ashwini Lohani

अश्विनी लोहानी ने यह साफ कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और अधिकारियों का प्रदर्शन देख कर वह खुश होंगे ना कि उन्हें उपहार देने से वह खुश होंगे। इसके साथ ही रविवार को लोहनी ने अधिकारियों से कहा है कि वह फाइलों को निपटाने पर ध्यान कम देखर फील्ड ड्यूटी पर ज्यादा ध्यान दें। उनके अनुसार भारतीय रेलवे का तुलनात्मक प्रदर्शन दुनिया के रेलवे संगठनों के साथ है। उन्होंने कहा है कि हाल में हुए रेल हादसों के कारण भारतीय रेलवे की छवि पर गहरा असर पड़ा है, हादसों के कारणों को पता कर उन पर कार्रवाई करनी होगी।

लोहानी ने इसके साथ डीआरएम को निर्देश दिया है कि वह सभी कर्मचारियों को समान माने और ग्राउंड स्टाफ के सुझावों पर ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष में से नेम प्लेट हटाने के निर्देश भी दिए हैं। आपको बता दें कि लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण रेलवे के पूर्व चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा रेल मंत्री को दे दिया था। जिसके बाद इस पद पर अश्विनी लोहानी को लाया गया है। अब इनसे उम्मीद जताईजा रही है कि वह रेलवे की खामियों को दूर करेंगे।

Related posts

सलमान खान की ‘रेस 3’ 10वें दिन हुई पीछे, नहीं तोड़ पाई फिल्मों के रिकॉर्ड

mohini kushwaha

कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, शांति के निकालेगा उपाय

bharatkhabar

पटना: गंगा नदी में गिरी यात्रियों से भरी जीप, 10 से ज्यादा यात्रियों की मौत…

pratiyush chaubey