featured देश

मुठभेड़ के दौरान हिंसक झड़पें, 6 घायल, मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

violent, clashes, encounter, 6 wounded, mobile internet, service, closed

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के त्राल के सतूरा गावं में मुठभेड़ के दौरान शुरू हई हिंसक झड़पों में 6 लोग घायल हो गए हैं। प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है। इसी बीच जैसे ही अलगाववादी समर्थित प्रदर्शनकारियों को सतूरा मुठभेड़ की जानकारी प्राप्त हुई वह अपने घरों से बाहर निकल प्रदर्शन व पत्थरबाज़ी करने लगे।

violent, clashes, encounter, 6 wounded, mobile internet, service, closed
Jammu kashmir attack

इसपर सुरक्षाबलों ने भी कार्यवाही की जिसमें 6 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत उपचार के लिए पीएचसी एरीपाल ले जाया गया है।
उधर, सतूरा बस स्टैंड में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़पें जारी हैं तथा त्राल में मुठभेड़ के चलते पूर्ण बंद रखा गया है। वहीं इसी दौरान त्राल में ऐहतियातन तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।

बताते चलें कि त्राल के सतूरा गावं में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों को सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया है। इसी बीच कश्मीर के आईजीपी मुनीर खान ने जानकारी दी कि जैश के एक या दो आतंकी सतूरा के जंगल में एक गुफा में छिपे हुए हैं तथा मुठभेड़ अभी भी जारी है।

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद घाटी में सुरक्षा पर कई सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हमला होने के बाद पूरे देश से इस हमले की निंदा की जा रही है। यहां तक की कश्मीर में रह रहे लोगों ने भी इस हमले की निंदा की है। वही हमले के बाद से ही आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सेना किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं कर रही है। सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है। आकंड़ों के हिसाब से बात की जाए तो इस साल सात महीने में घाटी में 102 आतंकियों मारा जा चुका है। इस बार का आंकड़ा अभी तक का सबसे ज्यादा बताया जा रहा है।

Related posts

निजी कंपनी से कर्मचारियों के 54 दिन के वेतन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

Rani Naqvi

इकोनॉमिक कॉरीडोर के मुद्दे पर पाक-चीन को भारत का खरा जवाब

bharatkhabar

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यूनिवर्सिटी में जमकर हुआ बवाल

rituraj