featured देश

क्या ‘जिहादी आर्मी’ बनाना है PAK का असली गेम प्लान?

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley क्या 'जिहादी आर्मी' बनाना है PAK का असली गेम प्लान?

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भले ही आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंद कर दिया है लेकिन ऐसा लगता है उसके मंसूबों में कोई बदलाव नहीं आया है। हमेशा से कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर के गरीब और पिछड़ों इलाकों के छोटे बच्चों को जिहाजी बनाने में जुट गया है।

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley क्या 'जिहादी आर्मी' बनाना है PAK का असली गेम प्लान?

हाल ही में आई अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पहले की तरह ही भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगा है लेकिन अमेरिका के डर से उसने अपनी रणनीति में थोड़ा फेरबदल जरुर कर लिया है। खबरों की मानें तो जैश ए मोहम्मद पर बैन के डर से पाकिस्तान उसके जैसा एक नया संगठन बनाने की तैयारी शुरु कर चुका है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अब अपने प्लान में पीओके के कम उम्र के बच्चों को निशाना बना रहा है जिसमें ज्यादातर युवा शामिल हैं जो घाटी के गांवों में रहते हैं और सेना पर पत्थर फेंककर अपना विरोध दर्ज करवाते हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान कश्मीरी युवाओं को भटकाकर अपने साथ लाने की फिराक में हैं और इसके लिए हथियार और बाकी सामान के लिए पैसे का इंतजाम कर रहा है।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जिन बच्चों को पाकिस्तान भारत के खिलाफ तैयार कर रहा है उन्हें हथियार चलाना भी नहीं आता। इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान ने कश्मीर के पत्थरबाजों के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक गाना भी रिलीज किया है जिसमें गाने का टाइटल संगबाज रखा गया है। बता दें कि संगबाज कश्मीर के पत्थरबाजों को कहा जाता है।

जानिए क्या है 4 मिनट के गाने में?

इस गाने को 5 फरवरी को @officialDGISPR के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया था, पांच फरवरी….कश्मीरियों के लिए हम एकजुट हैं। कश्मीर में हो रहा अत्याचार रुकना चाहिए।

बता दें कि हर साल पाकिस्तान में साल 1990 से 5 फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस के रुप में मनाया जाता है।

Related posts

कोर्ट का आदेश- सिनेमाघरों में सामान्य दर पर मिलेगी खाद्य सामग्री, जल्दी नीति तैयार करेगी सरकार

rituraj

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने साथ मनाया योगा दिवस

rituraj

विश्व दिव्यांग दिवस: बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों को सीएम योगी देगें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

Neetu Rajbhar