जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में बीते शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमले के साथ कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया और फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई। वहीं झड़प के दौरान 8 पुलिसकर्मी समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राजस्थान के चार इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

बता दें कि रामगंज इलाके में एक कांस्टेबल ने रिक्शा हटाने के दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को डंडा मार दिया। इसके बाद लोग भड़क गए। भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रामगंज थाने में भी घुसने की कोशिश की। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आए लेकिन बीते शुक्रवार की शाम को इस झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।