featured देश राजस्थान राज्य

जयपुर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, गाड़ियों में लगाई आग, एक शख्स की मौत

violence erupt, clashes, police, protestors, Ramganj, Rajasthan capital

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में बीते शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमले के साथ कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया और फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई। वहीं झड़प के दौरान 8 पुलिसकर्मी समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राजस्थान के चार इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

violence erupt, clashes, police, protestors, Ramganj, Rajasthan capital
violence erupt clashes police

बता दें कि रामगंज इलाके में एक कांस्टेबल ने रिक्शा हटाने के दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को डंडा मार दिया। इसके बाद लोग भड़क गए। भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रामगंज थाने में भी घुसने की कोशिश की। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी काबू में नहीं आए लेकिन बीते शुक्रवार की शाम को इस झड़प ने खूनी रूप इख्तियार कर लिया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

Related posts

छपरा जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के शौचालय में मिला बम, मचा हड़कंप

Pradeep sharma

अफगान मुद्दे को लेकर एनएसए की दिल्ली में होगी बैठक, पाकिस्तान को किया गया शामिल

Neetu Rajbhar

कई जगह ईवीएम खराब होने की वजह ने शुरु नहीं हो पाया मतदान

shipra saxena